पेट्रोल रेट

Petrol Pump वाले की मशीन बार- बार लेती है झटके, तो आपके साथ हो रहा है गोलमाल

नई दिल्ली :- आए दिन Petrol तथा Diesel के भाव आसमान छू रहे हैं. कई शहरों में पेट्रोल 100 प्रति लीटर से भी अधिक दामों में बिक रहा है. इससे आम जनता बहुत ज्यादा परेशान है. जरा सोचिए इतना महंगा Petrol तथा डीजल खरीदने पर भी यदि आपको ज्यादा दाम में कम डीजल या पेट्रोल मिले तो आपको कैसा लगेगा?  जी हां, आजकल पेट्रोल पंप पर इस प्रकार की ठगी होती है. उदाहरण के लिए यदि Petrol Pump कर्मी आप से 2 लीटर पेट्रोल के पैसे लेता है, परंतु आपको पूरा 2 लीटर पेट्रोल नहीं बल्कि उससे कम Petrol देता है तो आपको बुरा लगना व गुस्सा आना स्वाभाविक है. आपके साथ कभी पेट्रोल पंप पर ऐसा धोखा न हो इसके लिए आपको सावधानी से काम लेना चाहिए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

petrol

   

लोगों को होती है गलतफहमी

जब कभी  आप Petrol Pump पर Petrol लेने जाते हैं तो आपने नोटिस किया होगा कि पेट्रोल पंप कर्मी वाहन में पेट्रोल भरते समय बार- बार Nozzle Knob को दबाता रहता है. ऐसे में कई लोगों को संदेह हो जाता है कि वह पेट्रोल पंप कर्मी उनके साथ ठगी कर रहा है. इसके विपरीत यदि Petrol Pump कर्मी पेट्रोल भरे जाने पर नोजल को वाहन में लगाकर छोड़ देता है तब लोगों को लगता है कि अब उनके वाहन में Fuel सही से भरा जा रहा है, परंतु ऐसा नहीं होता है. यह आपकी गलतफहमी है कि नोजल को बार- बार दबाने से आपके वाहन में कम Petrol भरा जाता है.

बार- बार नोजल दबाने से क्या होता है ?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब पेट्रोल पंप कर्मी Petrol भरते वक्त बार- बार नोजल को दबाता है, तब वह पेट्रोल पंप Machine से आ रहे Pressure को Control कर रहा होता है. यदि पेट्रोल मशीन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ नहीं है तो Nozzle को बार- बार दबाने से पेट्रोल कम या ज्यादा नहीं भरा जाता है. अतः नोजल को बार- बार दबाने का पेट्रोल के कम ज्यादा होने से कोई संबंध नहीं है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे