अंतरराष्ट्रीय

Private Airplane Village: इस गांव में हर किसी के पास है खुद का प्लेन, उसी में करते है रोजाना यात्रा

USA Flying Community :- समय के साथ- साथ लोगों की सोच और आदतें बदल जाती है जबकि कुछ आदत ऐसी होती है जिन्हें लोग चाहकर भी नहीं छोड़ पाते. आज से करीब 100 साल पहले भी लोग Aeroplan को देखने के लिए उत्साहित हो जाते थे, और आज भी लोग Aeroplan को देखने के लिए भागकर छतो पर चढ़ जाते हैं. क्योंकि आज भी लोगों का सपना है कि वह हवाई जहाज में बैठे, उसे पास से देखें. आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जहां पर पूरे गांव के लोगों के पास अपना Private एयरोप्लेन है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

flight 1

   

गांव के प्रत्येक परिवार के पास है स्वयं का प्लेन

आपको भी हैरानी हो रही होगी क्या सच में ऐसा कोई गांव है, तो हम आपको बता दे कि यह बिल्कुल सच है. अमेरिका में फ्लोरिडा प्रांत में बसा हुआ स्प्रैस क्रिक है. इस गांव में अधिक Aeroplan होने के कारण इस शहर को रेजिडेंशियल Airpark भी कहा जाता है. गांव में कुल 1300 घर है, जिसमें 5000 के करीब लोग रहते हैं. इनमे से करीब 700 परिवारों के पास Private एयरोप्लेन है. इन्होने अपने प्लेन को सुरक्षित रखने के लिए बड़े- बड़े हैंगर बनवा रखे हैं. इन्हें कहीं भी जाना होता है तो ये इन्हीं हवाई जहाजों का प्रयोग करते हैं.

लोग प्लेन सीखने के लिए लेते हैं ट्रेनिंग

इस गांव में वकील, Doctor’s, इंजीनियर्स और अधिकतर ट्रेंड प्रोफेशनल वाले पायलट हैं. ट्रेंड प्रोफेशनल पायलटो के लिए प्लेन उड़ाना सामान्य सी बात है. इसके अलावा अन्य प्रोफेशन से जुड़े कुछ व्यक्तियों को भी Plane रखने का शौक है और उसे उडाने के लिए Special ट्रेनिंग भी लेते हैं. हवाई जहाज को लैंडिंग करवाने के लिए गांव से बाहर रनवे बनाया गया है. वहां के लोगों के लिए प्लेन खरीदना और उसे उड़ाना शौक की बात है.

गांव के बाहर बनाया गया रनवे

बता दे कि इस गांव के लोग अपने हैंगर से Plane निकालकर कार की भांति चलाते हुए Runway तक लाते हैं और फिर उसे टेक ऑफ करके अपनी मंजिल तक ले जाते हैं. इतना ही नहीं यह लोग शनिवार के दिन सभी इकट्ठे होकर बड़े एयरपोर्ट पर ब्रेकफास्ट करने के लिए अपने- अपने प्लेन से जाते हैं. उन्होंने इस ट्रिप को Saturday Morning Gaggle का नाम दिया है. इसके अलावा अमेरिका के कैलिफोर्निया, वाशिंगटन, एरीजोना और कोलोराडो सहित कई ऐसे प्रांत हैं जहां पर इस तरह के अनोखे नजारे देखने को मिलते है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे