सिंगरबायोग्राफी

Renuka Panwar Biography in Hindi: जाने कौन है रेणुका पंवार, इनका हर नया गाना हरियाणा में बना रहा है रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश, Renuka Panwar Biography in Hindi :- हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है. हरियाणा के गाने हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्य के लोगों को भी पसंद आ रहे हैं. हाल ही के कुछ सालों में हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री ने काफी बड़े-बड़े हिट गाने दिए हैं. इन बड़े हिट गानों मे आपको एक नाम कॉमन पाएगा, वह सिंगर रेणुका पंवार का है. इन दिनों उनके गाए हुए गाने धमाल मचा रहे हैं. उनके गाने आते ही डीजे पर धूम मचाना शुरू कर देते हैं. आज की इस खबर में हम आपको रेणुका पंवार के जीवन से जुड़ी हुई तमाम प्रकार की जानकारी देंगे कि कैसे वह इतनी कम उम्र में एक कामयाब सिंगर बनी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Renuka Panwar Biography in Hindi

   

Renuka Panwar Birth  

रेणुका पंवार एक हरियाणवी Singer और Dancer है. इनका जन्म 29 April 2000 को खेकड़ा, जनपद- बागपत उत्तर प्रदेश मे हुआ था. अपने स्कूल टाइम से ही रेणुका पंवार को समारोह और प्रतियोगिताओं में गाना गाने का काफी शौक था और वह इनमें हिस्सा भी लेती थी. रेणुका पंवार का बचपन में ही इंडियाज बेस्ट डांसिंग स्टार शो में चयन हो गया था, उस समय उनके माता-पिता ने इनका साथ नहीं किया, जिस वजह से उन्होंने इस शो में हिस्सा नहीं लिया. रेणुका पंवार ने अपनी स्कूली पढ़ाई गांव के स्कूल विद्या निकेतन से ही पूरी की. आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने महामना मालवीय कॉलेज उत्तर प्रदेश में एडमिशन लिया.

Renuka Panwar Family

मौजूदा समय में हरियाणा के अधिकतर हिट गानों की सिंगर रेणुका पंवार ही है. इनके पिता का नाम वीरेंद्र सिंह और मां का नाम संतोष देवी है. इनका एक भाई भी है,  जिसका नाम विक्की पंवार है, जो रेणुका का शुरू से ही साथ देते थे. यह एक मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखती है. 29 अप्रैल 2000 को उत्तर प्रदेश के एक राजपूत परिवार में इनका जन्म हुआ. शुरुआत में इनके माता-पिता भी इनका सहयोग नहीं करते थे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Renuka Panwar Biography in Hindi 

  • Real Name : Renuka Panwar
  • Renuka Panwar Nickname : Renuka, Shalu
  • Renuka Panwar Date of Birth : 29April 2000
  • Renuka Panwar Birthplace : Kherka Uttar Pradesh
  • Renuka Panwar Occupation : Singer
  • Renuka Panwar Hometown : kherka
  • Renuka Panwar Caste : Rajput
  • Renuka Panwar Hobbies : Travelling and Photography
  • Renuka Panwar Father’s Name : Virendra Singh
  • Renuka Panwar Mother’s Name : Santosh Devi
  • Renuka Pawar Brothers Name : Vicky

How Singer Renuka Panwar Start her career 

रेणुका पंवार को अपने करियर में क्या करना है, इसकी तैयारी उन्होंने बचपन में ही कर ली थी. जब वह कॉलेज में थी, तो वह साथ में नृत्य और गाना गाने की क्लास भी लेती थी. वह कॉलेज के डांस कंपटीशन में भी भाग लिया करती थी. बचपन में ही उनका चयन इंडियास बेस्ट डांसिंग शो में हो गया था, जो स्टार प्लस पर प्रसारित होता था. तब उनके माता-पिता ने उन्हें इसमें जाने से मना किया

जब रेणुका पंवार दसवीं क्लास में थी, तब उनका पहला वीडियो गाना रिकॉर्ड किया गया था. उस गाने का नाम ‘सुन सोनियो’ था. इस गाने को प्रदीप सोनू की म्यूजिक कंपनी में रिकॉर्ड किया था. इन्हें पहले गाने से ही काफी प्रसिद्धि मिल गई थी. इसके बाद उनकी फैमिली भी उनकी सपोर्ट में आ गई और दिन प्रतिदिन यह और भी लोकप्रिय होती गई. वह अपने करियर में लगातार हिट पर हिट गाने दे रही थी. उनके करियर का सबसे हिट गाना 52 गज का दमन रहा. इस गाने को हरियाणा के साथ-साथ पूरे भारत में अलग ही लोकप्रियता मिली. रेणुका पंवार ने अधिकतर गाने हरियाणवी भाषा में ही गाए है, इसीलिए वह हरियाणा के लोगों के बीच काफी फेमस है.

Renuka Gave Success Credit to her brother 

जब इंटरव्यू के दौरान रेणुका से पूछा गया कि उनकी इस सक्सेस के पीछे किसका हाथ है, तो रेणुका ने कहा कि वह आज जहां भी पहुंची है, उनके पीछे उनके भाई का एक अहम रोल है. उन्होंने बताया कि मेरा भाई ही मेरे कार्य प्रबंधन को देखता है. उनके हर गाने आते ही ट्रेंडिंग करना शुरू कर देते हैं. उन्होंने बहुत सारे हिंदी और हरियाणवी एल्बम सोंग्स में भी काम किया है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं

Some Unknown Fact About Renuka Panwar

  • रेणुका का कहना है कि उनके परिवार में उनका सबसे ज्यादा सपोर्ट उनके भाई ने ही किया है.
  • वह अब तक दो दर्जन से ज्यादा गाने का चुकी है.
  • रेणुका पंवार ने एक एल्बम में सपना के बचपन का किरदार भी निभाया था, जिस दौरान उनकी मुलाकात सपना चौधरी से हुई थी.
  • उनका सिंगर रेणुका लाइव अपडेट के नाम से एक युटुब चैनल भी है. इस चैनल को उनके भाई कंट्रोल करते हैं.
  • सिंगर रेणुका पंवार ने कई हरियाणवी और हिंदी संगीत एल्बम में काम किया है. उन्होंने कई सुपरहिट सोंग्स भी दिए है, जिसमें सुन सोनियो, लिलो चमन टू, काला दमन, 52 गज का दामन भी शामिल है.
  • रेणुका ने अपने संगीत करियर में पहला गाना सुन सोनियो गाया था.
  • रेणुका पंवार उस समय चर्चा में आई थी, जब सोशल मीडिया पर उनका गाना 52 गज का दामन तेजी से वायरल हो रहा था. यह इनके सबसे लोकप्रिय गानों में से एक है.
  • रेणुका पवार सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखाई देती है और वह आए दिन अपने फैंस के साथ बातचीत भी करती रहती है.
  • सिंगर रेणुका पंवार के इंस्टाग्राम पर करीब 1 मिलियन के आसपास फॉलोअर्स होने वाले है.
  • इन्हें बॉलीवुड में गोविंदा की फिल्में देखना काफी पसंद है. उनके पसंदीदा हीरो गोविंदा और नवाज़ुद्दीन सिद्दी की है.
  • रेणुका पंवार को अपने दोस्तों के साथ घूमना और चिल करना काफी पसंद है.
  • यह हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी एक लोकप्रिय सिंगर है.
  •  धूम्रपान और शराब पीना बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

Singer Renuka Panwar Favourite

  • Renuka Panwar Favorite Actor : Salman Khan and Diljit Dosanjh
  • Renuka Panwar Favorite Colour : White, Black or Pink
  • Renuka Panwar Favorite Sports : Cricket
  • Renuka Panwar Favorite Cricketer : Virat Kohli
  • Renuka Panwar Favorite Destination : Shimla
  • Renuka Panwar Hobbies : Travelling, Photography, Dancing or Singing.

Singer Renuka Panwar Net Worth 

रेणुका पंवार ने अपनी एक अच्छी फैन फॉलोइंग बना ली है, जिस वजह से अब वह अपने गाने की रिकॉर्डिंग के लिए लाखों रुपए चार्ज करती है. इसके अलावा भी रेणुका ब्रांड डील, लाइव शो, एक्टिंग, मॉडलिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अच्छी कमाई कर रही है. उन्हें हरियाणा में काफी लोकप्रियता हासिल है. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव दिखाई देती है. यदि उनकी नेटवर्थ की बात की जाए, तो उनकी नेटवर्थ करीब 5 से 6 करोड रुपए है.

एक इंटरव्यू के दौरान रेणुका पंवार से सवाल पूछा गया था कि बेटियां कैसे आगे बढ़ेंगी, तब रेणुका पंवार ने कहा था कि बेटियों के आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि उनका परिवार उनका साथ दे, मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया. सिंगर रेणुका पंवार ने कहा कि मैं कम उम्र में ही गाने रिकॉर्ड करने लग गई थी. जब मैं दसवीं क्लास में थी, तब मेरा पहला गाना आया था. उस पर भी 126 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. रेणुका पंवार के करियर में कई सुपरहिट सॉन्ग है, परन्तु सबसे ज्यादा हिट गानों की लिस्ट में 52 गज का दामन, काला दामन आदि गाने टॉप पर आते हैं .आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Renuka Panwar Superhit Songs List

  • 52 Gaj ka Daman
  • Chatak Matak
  • Naina ke teer
  • Sun Soniyo
  • Bhaga Aala
  • BP high
  • Dil Ki Baat
  • Haule Haule
  • Chammak Challo
  • Kala Daman
  • Chan Chan
  • Bahu Mol ki
  • DJ Pe Nachungi
  • Jaungi Pani Lene
  • Balam Khota
  • Baby Doll
  • Lilo Chaman 2
  • Feem
  • Laung laachi
  • Jannat ka Tukdaa

Frequently Asked Questions

Question 1) Renuka Panwar कहाँ की रहने वाली है ?

Answer : इनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था.

Question 2) रेणुका पंवार क्या काम करती है ?

Answer : यह एक फेमस सिंगर और डांसर है.

Question 3) रेणुका पंवार के पिता का क्या नाम है?

Answer : रेणुका पंवार के पिता का नाम वीरेंद्र सिंह है.

Question 4) रेणुका पंवार ने पहला गाना कब गाया था?

Answer : सन 2017 में सुन सोनियो.

Question 5) रेणुका पंवार का जन्म कब हुआ था?

Answer : 29 अप्रैल 2000 .

Question 6) रेणुका पंवार का सबसे हिट गाना कौन सा है?

Answer : बावन गज का दामन .

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे