गाय की ये नस्ल आपकों चंद दिनों मे बना देगी मालामाल, सभी बोलते है चलता फिरता ATM
नई दिल्ली :- किसान खेती के साथ पशुपालन भी कर रहे हैं और अच्छी आमदनी कमा रहे हैं. पशुपालन में भी वे अच्छी नस्ल की गाय और भैंस रखते हैं, जिनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है. दामनगर के युवा पशुपालक के पास गिर गाय है. इस गिर गाय की कीमत 1.40 लाख रुपये है, तो चलिए उनकी सफलता की कहानी जानते हैं. अमरेली जिले में युवा पशुपालन बिजनेस करके लाखों रुपये कमा रहे हैं. युवा अच्छी नस्ल की गिर गाय और भैंस रखते हैं और दूध उत्पादन करते हैं.
बता दें कि गिर गाय की सौराष्ट्र में लाखों रुपये कीमत है और दूध की कीमत 70 रुपये से 100 रुपये तक होती है. गाय महीने में 25 से 30 हजार रुपये की कमाई कराती है. दूध से लाखों रुपये की कमाई होती है. गुजरात में विभिन्न प्रकार की गायें देखने को मिलती हैं. गिर गाय प्रसिद्ध है, लेकिन कपिला गाय भी विशेष महत्व रखती है. दामनगर गांव के पशुपालक के पास गिर गाय है. इस गाय की कीमत 1.40 लाख रुपये है.
गाय रोजाना 18 लीटर दूध देती है. दामनगर गांव के पशुपालक प्रदीपभाई परमार गिर गाय रखते हैं और इस गाय की कीमत लाखों रुपये है. प्रदीपभाई परमार ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है और वर्तमान में पशुपालन का बिजनेस कर रहे हैं. पशुपालन के बिजनेस में गिर गाय का पूरे भारत में बिक्री करते हैं. गिर गाय की लाखों रुपये कीमत भी बताई जाती है.
इस गिर गाय की उम्र छह साल है. इस गिर गाय के दो बछड़े हैं. इस गिर गाय की ऊंचाई 4.5 फीट है जबकि लंबाई 8 फीट है. इस गाय का अनुमानित वजन 350 से 400 किलो है. बता दें कि इस गाय को रोजाना 10 किलो हरा चारा, 4 से 6 किलो सूखा चारा और सुबह-शाम दोनों समय तीन-तीन किलो खल दिया जाता है. साथ ही एक बार गाय को नहलाया भी जाता है.