पेट्रोल रेट

Today Petrol Price (01 May 2023): आज पेट्रोल के रेट, आज पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव

नई दिल्ली, Today Petrol Price :- आज के मौजूदा समय में लगभग हर इंसान के पास 2 पहिया या चार पहिया वाहन हैं. इनका इस्तेमाल करके आसानी से आवागमन किया जाता है. चाहे किसी को पास में जाना हो या कहीं दूर घूमने जाना हो हर कोई अपने व्हीकल से ही जाना पसंद करता है. व्हीकल का इस्तेमाल करने के लिए हम सभी को ही इसमें पेट्रोल (Today Petrol Price) और डीजल डलवाना पड़ता है. आज के मौजूदा समय में Petrol और Diesel की कीमतें काफी ज्यादा है, इनमें लगातार उतार- चढ़ाव बना रहता है. आम आदमी अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा तो Petrol और Diesel पर ही खर्च कर देता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Today Petrol Price (01 May 2023)

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

Today Petrol Price

   

आधुनिक युग में सभी के पास दोपहिया और चार पहिया वाहन है और इन्हें चलाने के लिए पेट्रोल डलवाना जरूरी होता है. बिना ईंधन के व्हीकल को चलाना Possible नहीं है. दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इंधन में पेट्रोल और डीजल (Today Petrol Price) का नाम आता है. अब Petrol और Diesel पर निर्भरता कम करने के लिए Market में कई प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल भी उतारे जा रहे हैं. आज तक भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को इतने लोग नहीं खरीद रहे हैं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल को भी मार्केट में किया जा रहा है लॉन्च 

पेट्रोल और डीजल के व्हीकल की तुलना में अभी बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल कम ही है. पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी ज्यादा कीमतों पर ही लांच किया जाता था, अब धीरे-धीरे पेट्रोल (Today Petrol Price) और डीजल की निर्भरता कम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ-साथ सीएनजी का ऑप्शन भी आ गया है. हम सभी लोग अपनी बाइक और कारो में Petrol Price In Haryana और डीजल का इस्तेमाल करते हैं, परंतु क्या हमें पता है कि पेट्रोल (Today Petrol Price) और डीजल कैसे तैयार किए जाते हैं. इनकी कीमत किस वजह से इतनी ज्यादा है. इन पर किस प्रकार के टैक्स लगाए जाते हैं.

पेट्रोल कैसे बनता है

Petrol कैसे बनता है, इससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि पेट्रोल क्या है. पेट्रोल एक पेट्रोलियम यानि कच्चे तेल से प्राप्त किया गया Liquid मिश्रण है. जिसका इस्तेमाल अंतर दहन इंजन में इंधन के तौर पर किया जाता है. ऑयल रिफायनिंग से प्रोसेसिंग के बाद औसतन 160 लीटर के कच्चे तेल से लगभग 72 लीटर पेट्रोल (Today Petrol Price) बनाया जाता है. यह मात्रा कच्चे तेल के प्रकार और इसमें मौजूद दूसरे उत्पाद को अलग किए जाने पर भी निर्भर करती है. बता दें कि पेट्रोल की केमिकल स्थिरता और परफॉर्मेंस बढ़ाने, क्षयकारिता को नियंत्रित करने के लिए फ्यूल सिस्टम की सफाई रखने के लिए कुछ दूसरे प्रकार के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. पेट्रोल में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने वाले कई केमिकल भी इस्तेमाल किए जाते हैं जिससे ज्वलनशीलता बढ़ती है.

डीजल क्या है

पेट्रोल (Today Petrol Price) की तरह ही डीजल भी एक तरल ईंधन है. इसे विशेष रूप से डीजल इंजन में ही इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि डीजल का सबसे अधिक कॉमन प्रकार पेट्रोलियम जिसे जीवाश्म कहा जाता है, एक Fractional Distillate है. इसके वैकल्पिक जिन्हें पेट्रोलियम से नहीं लिया गया है, तेजी के साथ विकसित और अडॉप्ट किए जा रहे हैं. जैसे कि बायोडीजल, BTL (Biomass to liquid)और GTL (Gas to liquid ). पेट्रोल (Today Petrol Price) की तुलना में डीजल एक सस्ता इंधन है. इससे पेट्रोल की तुलना में ज्यादा वायु प्रदूषण होता है. डीजल के जलने पर अनेक प्रकार के खतरनाक गैसे निकलती है, जिनमें से एक सल्फर डाइऑक्साइड भी है.

दुनिया में तेल उत्पादक के प्रमुख देश

वैसे तो दुनिया में तेल उत्पादक के कई देश मौजूद है, परंतु आज की इस खबर में हम आपको दुनिया के 10 सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों के बारे में जानकारी देंगे. भारत भी 4 देशों से तेल आयात करता है  इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, सऊदी अरब इराक और नाइजीरिया शामिल है. भारत कच्चे तेल का अन्य देशों से आयात करता है. इसी वजह से भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इतनी ज्यादा है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

  • अमेरिका
  • सऊदी अरब
  • रूस
  • कनाडा
  • ईरान
  • इराक
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • चीन
  • कुवैत
  • ब्राजील

पेट्रोल (Today Petrol Price) और डीजल को पेट्रोलियम से निकाला जाता है,जिसे कच्चा तेल कहा जाता है. बता दे कि कच्चे तेल को अच्छा इंधन नहीं माना जाता, यह तरल नहीं है इसे जलाने के लिए ज्यादा Temperature की आवश्यकता होती है. कच्चे तेल के लंबे मॉलिक्यूल की श्रृंखला को पैट्रोलियम रिफायनिंग के जरिए पेट्रोल (Today Petrol Price) और डीजल जैसे रिफाइंड इंजन की छोटी श्रृंखलाओं से अलग किया जाता है. इस प्रक्रिया को ही Fractional Distillation कहा जाता है.

हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें बना रही है नया रिकॉर्ड 

देश में पेट्रोल (Today Petrol Price) और डीजल की कीमतें हर दिन एक नया Record बना रही है. इसका प्रमुख कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की कमी भी है. वही इंटरनेशनल बाजार में लगातार कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि हो रही है जिस वजह से Petrol और Diesel की कीमतों में भी वृद्धि हो रही है. खासकर भारतीय लोगों को 1 लीटर कच्चे तेल की तुलना में पेट्रोल के लिए चार गुना भुगतान करना पड़ रहा है. यदि पेट्रोल (Today Petrol Price) और डीजल पर लगने वाले Taxes में थोड़ी कमी कर दी जाए, तो इनकी Cost कम हो सकती है. पेट्रोल और डीजल की Actual Cost की तुलना में आम आदमी को इसे चौगुना दाम पर बेचा जा रहा है. Corona से पहले January महीने में पेट्रोल (Today Petrol Price) के कच्चे तेल की कीमत तकरीबन 29 रूपये के आसपास थी, इस दौरान भारत में आम लोगों को यह 78 Rupee में मिल रहा था. बीच में कच्चे तेल की कीमतों में कमी भी आई, परंतु फिर भी आप लोगों को पेट्रोल इसी दाम पर मिला. इसका प्रमुख कारण केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर लगाए जाने वाले Tax हैं.

भारत में इस प्रकार तय होता है पेट्रोल का दाम  

भारत में पेट्रोल (Today Petrol Price) का खुदरा विक्रय मूल्यनिकलने के लिए कच्चे तेल, OMC मार्जिन, परिवहन लागत, माल ढुलाई लागत, केंद्र सरकार के करों, राज्य सरकार के करों, उत्पाद शुल्क और अन्य करों पर Depend है. ओएमसी लागत: तेल विपणन कंपनियां कच्चे तेल को पेट्रोल (Today Petrol Price) में परिष्कृत करती हैं और फिर इसे डीलरों को बेचती हैं. ईंधन लागत की गणना करने के लिए, इस सूत्रों में से एक सूत्र का उपयोग करते हैं, ईंधन लागत = (दूरी / खपत) × प्रति गैलन लागत। ईंधन लागत = (दूरी / 100 × खपत) × लागत प्रति गैलन.

भारत में क्यों है पेट्रोल और डीजल की कीमतें इतनी ज्यादा

भारत सरकार की तरफ से लगाए जाने वाले करों का भी भारत में गैसोलीन के खुदरा मूल्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है. देश में गैसोलीन के खुदरा मूल्य में कर और शुल्क का हिस्सा 50% से अधिक है. इसका मतलब है कि यदि आपका पेट्रोल (Today Petrol Price) बिल 1000 रुपये है, तो 500 रुपये से अधिक करों और शुल्कों के कारण हैं. अधिकतर Tax की वजह से ही आपको पेट्रोल (Today Petrol Price) और डीजल इतना महंगा मिलता है. यदि सरकार Tax में कमी कर दे, तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो सकती है.

 

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे