Viral Video: पैसों के लिए बूढ़े के साथ से की शादी, फेरे लेते टाइम भी करती रही जानू से बात तो वीडियो हुआ वायरल
मनोरंजन डेस्क :- सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होती रहती हैं. ऐसे ही वीडियो में से एक वीडियो में एक बूढ़े ताऊ का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने रिटायरमेंट के पैसों से ऐश करने की बात कर रहे हैं. वीडियो में वह कहते नजर आ रही है कि वह अपने परिवार वालों को एक फूटी – कौड़ी भी नहीं देंगे. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वीडियो धर्मवीर हरियाणा के नाम से मशहूर हुए शख्स का है. इस वीडियो के बाद वह कभी रशियन गर्लफ्रेंड के साथ तो कभी अफ्रीकन गर्लफ्रेंड के साथ नजर आते रहे हैं.
धर्मवीर हरियाणा का वायरल वीडियो
वायरल हुए इस वीडियो में धर्मवीर हरियाणा के नाम से प्रसिद्ध एक बूढ़ा ताऊ एक खूबसूरत हसीना के साथ फेरे लेते दिखाई दे रहा हैं.लड़की बूढ़े से उम्र में बहुत छोटी है इसलिए लोग उनकी जोड़ी का मजाक भी बना रहे हैं. धर्मवीर अपने परिवार को कह रहे हैं कि मैं अपनी फैमिली (Family) को मैसेज (Message) देना चाहता हूं कि तुम लोगों ने कुत्तों जैसी मेरी जिंदगी बना रखी थी, अब देखो मेरी लाइफ. इतना नहीं इसी वीडियो में उनके साथ फेरे ले रही लड़की भी किसी और से फोन पर अपने प्यार के पुल बांधते नजर आ रही है.
फोन पर जानू को बनाया कस्टमर केयर वाला
धर्मवीर हरियाणा से शादी करने वाली छोटी उम्र की लड़की फोन पर अपने जानू से मिलने की बातें करती दिखाई दे रही है.जब धर्मबीर लड़की से फोन के बारे में पूछता है तो वह कस्टमर केयर (Customer Care) का बहाना बना देती है. हालांकि आपको बता दे कि यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. धर्मवीर हरियाणा के नाम से फेमस इस व्यक्ति का असली नाम पंकज राठी है. इनकी इंस्टाग्राम पर उनकी काफी फैन फॉलोइंग है.
View this post on Instagram
लाइक, व्यूज तथा कमेंट
इस वीडियो को 51 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है तथा इस वीडियो (Video) पर अब तक 1,48,000 लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर सभी लोग कमेंट (Comments ) भी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम यूजरस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि ताऊ तेरी स्टोरी क्राइम पेट्रोल में आएगी पक्का.वही एक यूजर देवेंद्र सिंह लिखते हैं कि ताऊ तू अपने घर पर मुझे नौकर रख ले, वह भी बिल्कुल फ्री. बात केवल हंसी मजाक तक ही सीमित नहीं है एक यूजर किशोर मसानिया ने शादी को गंभीर लेते हुए लिखा कि धर्म जी शादी मुबारक हो. मैं जानता हूं इंसान यह कदम तब उठता है जब अपने उसे ऐसा करने पर मजबूर करते हैं.