Haryana News

Haryana News: हरियाणा में गन्ना लाने के लिए किसानों के मोबाइल पर आएगा SMS, चीनी मिल में 10 रुपये में खा सकेंगे भरपेट खाना

चंडीगढ़ :- प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों में नवंबर माह के पहले हफ्ते से गन्ने की पिराई की शुरुआत होने जा रही है. किसानों को मिल में गन्ना कब लाना है, इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल पर SMS भेज कर दी जाएगी. इसके साथ किसानों के लिए एक अच्छी खबर और भी है. चीनी मिलों में किसानों को 10 रुपये में पौष्टिक खाना मुहैया करवाया जाएगा. सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल द्वारा मंगलवार को किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की गई.

sugar mill

समय पर किया जाएगा गन्ने की पेमेंट का भुगतान 

इसी दौरान उन्होंने में बताया गया कि इस साल 424 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई तथा 10 प्रतिशत Recovery Rate का Target Set किया गया है. गन्ने की Payment भी समय पर दी जाएगी. सहकारिता मंत्री ने कहा कि चीनी मिलों में Refined चीनी, बकेट्स, कंपेक्ट बायोगैस आदि बनाने का काम चल रहा है.  इसके साथ ही शक्कर बनाने की  संभावनाएं भी खोजी जा रही है. उनका कहना है कि चीनी मिलों की क्षमता और Prodiction बढ़ाने के साथ ही सभी सहकारी चीनी मिलों का क्लस्टर बनाकर एथेनाल प्लांट लगाने की Planning है.

पानीपत में जल्द लगाया जाएगा एथेनॉल प्लांट

शाहाबाद की चीनी मिल में Ethanol Plant में काम शुरू हो चुका है. पानीपत में भी जल्द ही एथेनाल प्लांट स्थापित किया जाएगा. प्रदेश की पैक्स को बहुउद्देशीय बनाने के लिए इनमें जन औषधि केंद्र खोलने तथा हैफेड, शुगरफेड एवं डेयरी के उत्पाद उपलब्ध करवाने का भी काम किया जा रहा है ताकि लोग सस्ते एवं उचित दर पर अच्छे Products ले पाये. इस प्रकार के उत्पाद बनाने से Sugar मिलों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी और युवाओं के लिए रोजगार के मौके उत्पन्न होंगे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे