Haryana News: हरियाणा में गन्ना लाने के लिए किसानों के मोबाइल पर आएगा SMS, चीनी मिल में 10 रुपये में खा सकेंगे भरपेट खाना
चंडीगढ़ :- प्रदेश की सहकारी चीनी मिलों में नवंबर माह के पहले हफ्ते से गन्ने की पिराई की शुरुआत होने जा रही है. किसानों को मिल में गन्ना कब लाना है, इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल पर SMS भेज कर दी जाएगी. इसके साथ किसानों के लिए एक अच्छी खबर और भी है. चीनी मिलों में किसानों को 10 रुपये में पौष्टिक खाना मुहैया करवाया जाएगा. सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल द्वारा मंगलवार को किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की गई.
समय पर किया जाएगा गन्ने की पेमेंट का भुगतान
इसी दौरान उन्होंने में बताया गया कि इस साल 424 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई तथा 10 प्रतिशत Recovery Rate का Target Set किया गया है. गन्ने की Payment भी समय पर दी जाएगी. सहकारिता मंत्री ने कहा कि चीनी मिलों में Refined चीनी, बकेट्स, कंपेक्ट बायोगैस आदि बनाने का काम चल रहा है. इसके साथ ही शक्कर बनाने की संभावनाएं भी खोजी जा रही है. उनका कहना है कि चीनी मिलों की क्षमता और Prodiction बढ़ाने के साथ ही सभी सहकारी चीनी मिलों का क्लस्टर बनाकर एथेनाल प्लांट लगाने की Planning है.
पानीपत में जल्द लगाया जाएगा एथेनॉल प्लांट
शाहाबाद की चीनी मिल में Ethanol Plant में काम शुरू हो चुका है. पानीपत में भी जल्द ही एथेनाल प्लांट स्थापित किया जाएगा. प्रदेश की पैक्स को बहुउद्देशीय बनाने के लिए इनमें जन औषधि केंद्र खोलने तथा हैफेड, शुगरफेड एवं डेयरी के उत्पाद उपलब्ध करवाने का भी काम किया जा रहा है ताकि लोग सस्ते एवं उचित दर पर अच्छे Products ले पाये. इस प्रकार के उत्पाद बनाने से Sugar मिलों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी और युवाओं के लिए रोजगार के मौके उत्पन्न होंगे.