Delhi Police Vacancy 2023: दिल्ली पुलिस में 13000 पदों पर महाभर्ती जल्द, दसवीं पास यहाँ से चेक करे आधिकारिक नोटिस
नई दिल्ली, Delhi Police Vacancy 2023 :- जो भी युवा पुलिस विभाग में जाना चाहते हैं उनके लिए एक बड़ी खबर है. जी हां आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस में जल्द ही अनेक पदों पर भर्तियां की जाएगी. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में Junior Rank के 13 हजार से ज्यादा खाली पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. यही नहीं, LG ने इन खाली पदों को भरने के लिए समयसीमा भी Fix करदी है.
9 महीने के अंदर पूरी हो भर्ती प्रक्रिया
उन्होंने दिल्ली पुलिस को निर्देशित किया है कि जूनियर रैंक के सभी 13,013 पदों पर अगले 9 महीने के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. इनमें से 3,521 पदों को इसी साल दिसंबर तक भरने के लिए आदेश जारी किए गए हैं. सबसे अहम बात यह है कि इन सभी पदों पर Permanent नियुक्तियां की जाएंगी. एलजी के इस निर्देश के बाद संभावना जताई जा रही है कि इसी Month के आखिर तक या अगले महीने के पहले हफ्ते में भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
जुलाई 2024 तक जूनियर रैंक के इन सभी पदों पर होगी भर्ती
एलजी Office से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस में जूनियर रैंक के इन सभी पदों पर दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच चरणबद्ध माध्यम से नियुक्ति की जाएगी. जिन पदों पर भर्ती की जाएगी, उनमें 559 पुरुष Constable , 276 महिला कॉन्स्टेबल और 1411 कॉन्स्टेबल ड्राइवर (Male) शामिल हैं. इसके साथ ही हेड कॉन्स्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर/टेली प्रिंटर ऑपरेटर) के 857 रिक्त पदों पर भी भर्तियां होगी. इन पदों पर 573 पुरुषों और 284 महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी.
तकनीकी पदों पर भी की जाएंगी भर्तियां
इनके अतिरिक्त विभिन्न रैंक के Photographer, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मस्ट लस्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, असिस्टेंट, Radio Technicians, वर्कशॉप असिस्टेंट जैसे 418 तकनीकी पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए अभ्यार्थियों का Trade / Skill Test भी लिया जाता है. इसके साथ ही 840 मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद भी भरे जाएंगे. SSC के माध्यम से भी 11,214 पदों पर Recruitment की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में चल रही है. इसके तहत 1799 रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा.