फैक्ट चेक

Fact Check: 500 रुपये के नोट को लेकर हुआ ये खुलासा, RBI ने दी बड़ी जानकारी

नई दिल्ली :- RBI की तरफ से पैसों को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. अगर आपके पास भी ₹500 के नोट है या फिर अपने घर में 500 की गड्डी जमा करके रखी हुई है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कि RBI की तरफ से ₹500 के नोट के लिए क्या नया ऐलान किया गया है.

paise 2

 

₹500 के नोट को लेकर आई एक नई खबर

केंद्र सरकार द्वारा 2016 में नोटबंदी का ऐलान किया गया था. जिसके बाद से नोटों की कई तरह की खबरें देखने को मिलती रहती हैं. इसी बीच अब एक नई खबर सामने आई है, जिसमें RBI बैंक ₹500 के नोट को लेकर कुछ ऐलान करने जा रहा है. अगर आपने भी अपने घर में ₹500 के नोट या फिर 500 की गड्डी जमा कर रखी है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. मार्केट में ₹500 के दो तरह के नोट चलते हैं. इन दोनों नोटों में मामूली सा ही अंतर है. इन दोनों नोटों में से एक नोट को नकली बताया जा रहा है. Social Media पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें इस बारे में जानकारी दी गई है. आइए हम आपको बताते हैं कि कौन सा नोट असली है और कौन सा नकली.

वीडियो में क्या कहा गया है

वीडियो में बताया जा रहा है कि ₹500 के दो नोट में से एक नोट नकली है. इस वीडियो के बारे में PBI ने फैक्ट चेक किया है जिसके बाद इसकी सच्चाई सामने आई है. वीडियो में बताया जा रहा है कि ₹500 का कोई भी ऐसा नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के Signature के पास से होकर जाती हो या फिर गांधी जी की तस्वीर के पास हो.

दोनों तरह के नोट है मान्य

इस वीडियो के Fact Check के बाद पता लगा है कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. Market में चल रहे 500 के दोनों तरह के नोट्स असली हैं. अगर आपके पास कोई भी नोट है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. RBI ने कहा है कि दोनों तरह के नोट मार्केट में चल रहे हैं.

वायरल मैसेज की सच्चाई का लगाएं पता

अगर आपके पास भी इस तरह की कोई वीडियो या मैसेज आता है तो उसकी सच्चाई का पता आप लगा सकते हैं. आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस तरह के फर्जी Message को किसी के साथ भी शेयर ना करें. इसके अलावा आप किसी भी खबर का फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको एक Official लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा. इसके साथ-साथ आप Whatsapp नंबर +918799711259 या फिर ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं. यहां से आप Video की सच्चाई का पता लगा सकते हैं.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे