गैजेट

Google और HP अब मिलकर मचाएंगे धमाल, जल्दी सस्ते में लांच करने जा रहे है Chromebook

नई दिल्ली :- विश्व की दिग्गज Tech Company Google ने PC (Personal Computer ) Making HP कंपनी के साथ मिलकर भारत में Chromebook Manufacturing का काम शुरू कर दिया है. यह जानकारी पर्सनल कंप्यूटर मैन्युफैक्चरर ने सोमवार को दी है. चेन्नई के पास फ्लेक्स प्लांट में क्रोमबुक डिवाइस की मैन्युफैक्चरिंग का काम किया जा रहा है. आपको बता दे कि यहां एचपी अगस्त 2020 से Laptop तथा Desktop रेंज का Production कर रही है.

Chromebook

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का पोस्ट

Google के Chief Executive Officer सुंदर पिचाई ने सोमवार को सोशल मीडिया Platform ‘X’ पर एक Post शेयर करते हुए कहा हम भारत में क्रोमबुक के मैन्युफैक्चरिंग के लिए एचपी के साथ Partnership कर रहे हैं.भारत में पहली बार क्रोमबुक का प्रोडक्शन किया जा रहा है. इससे भारतीय छात्रों के लिए किफायती तथा सुरक्षित कंप्यूटिंग तक पहुंच आसन होगी.

HP के प्रवक्ता का बयान

HP के प्रवक्ता ने स्वयं इस बात की पुष्टि की है कि Chromebook का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया की नई क्रोमबुक वर्तमान समय में Online उपलब्ध है. इनकी कीमत 15,990 रुपए से प्रारम्भ होती है.

भारत में पीसी पोर्टफोलियो का विस्तार

क्रोमबुक के स्थानीय स्तर पर Production से HP के भारत में पीसी पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है. सरकार की 17,000 करोड रुपए की Production Linked Incentive Scheme में एचपीवी एक आवेदक है. HP Company तथा Google की तरफ से संयुक्त बयान में कहा गया है कि क्रोमबुक 12वीं तक शिक्षा के लिए एक अग्रणी Device है. इससे दुनिया भर में 5 करोड़ से ज्यादा विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को लाभ पहुंचेगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे