Haryana Family ID: इन परिवारों की बदलेगी किस्मत, आया नया अपडेट
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने “फैमिली आईडी योजना” शुरू की थी, जिसमें हर परिवार को एक खास नंबर (ID) दिया गया है। इस नंबर में परिवार के सभी लोगों की जानकारी होती है, जैसे – उनका नाम, उम्र, पढ़ाई और कमाई कितनी है। अब सैनी सरकार ने कहा है कि जो परिवार बहुत गरीब हैं, यानी जिनकी साल में कमाई ₹1.80 लाख से कम है, उन्हें सरकार की मदद खुद-ब-खुद मिलनी शुरू हो जाएगी। यानी अब किसी को दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
क्या है फैमिली आईडी?
फैमिली आईडी एक ऐसा नंबर है जो हरियाणा के हर परिवार को मिला है। इससे सरकार जानती है कि किस परिवार को किस चीज़ की ज़रूरत है – जैसे राशन कार्ड, स्कॉलरशिप, या फ्री इलाज।
सरकार का नया फैसला क्या है?
मुख्यमंत्री देवेंद्र सैनी ने कहा है कि अब सरकार फैमिली आईडी से चेक करेगी कि कौन गरीब है। जिनकी कमाई ₹1.80 लाख से कम है, उन्हें सरकार खुद योजनाओं में जोड़ देगी। उन्हें अलग से कोई आवेदन नहीं करना पड़ेगा।
करीब 28 लाख परिवारों को इससे फायदा मिलेगा। इसमें गाँव के मजदूर, छोटे किसान और शहरों के गरीब लोग भी शामिल हैं।
गरीबों को मिलेगा बीपीएल राशन कार्ड
अगर किसी की कमाई कम है तो उन्हें बीपीएल राशन कार्ड मिलेगा। इस कार्ड से उन्हें बहुत सस्ता गेहूं, चावल, दाल, चीनी और तेल मिलेगा।
सरकार ने कहा है कि 30 दिन के अंदर सब पात्र परिवारों को राशन कार्ड दे दिए जाएंगे।
फ्री में इलाज भी मिलेगा
गरीब परिवारों को अब अस्पताल में इलाज के पैसे नहीं देने पड़ेंगे। सरकार उनके इलाज का पूरा खर्च उठाएगी। सरकारी और कुछ प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज मिलेगा।
बच्चों को पढ़ाई में भी मदद
जिन बच्चों के परिवार गरीब हैं, उन्हें स्कूल में मुफ्त किताबें, यूनिफॉर्म, साइकिल और छात्रवृत्ति (स्कॉलरशिप) भी दी जाएगी। आगे पढ़ने के लिए सरकार कोचिंग और पैसे भी देगी।
कैसे चेक करें फैमिली आईडी?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी फैमिली आईडी में क्या लिखा है, तो:
-
वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in पर जाएं।
-
‘Update Family Details’ या ‘Check Family ID Status’ पर क्लिक करें।
-
अपना फैमिली आईडी नंबर या आधार नंबर डालें।
-
आपकी सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।
-
अगर कुछ गलत है तो उसे ऑनलाइन ठीक भी कर सकते हैं या नजदीकी CSC सेंटर या SDM ऑफिस जाकर सुधार करवा सकते हैं।