एक्टरबायोग्राफी

Kunba Dharme Ka Mukesh Dahiya Biography In Hindi: सरकारी नौकरी छोड़ अपने हुनर पर किया भरोसा तो बने सुपरस्टार, जाने मुकेश दहिया का जीवन परिचय

सोनीपत, Mukesh Dahiya Biography in Hindi :- इन दिनों हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री हो या हरियाणवी सीरियल्स सभी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. जहां एक तरफ हरियाणवी गाने बड़े-बड़े बॉलीवुड गानों को भी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे हरियाणवी (Kunba Dharme Ka Mukesh Dahiya Biography In Hindi) सीरियल्स भी चल रहे हैं, जो हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, राजस्थान, यूपी आदि के लोगों के पसंदीदा शो बने हुए हैं. यदि आप भी हरियाणवी बोली के दीवाने हैं तो आप सभी को हरियाणवी सोंग्स और हरियाणवी सीरियल काफी पसंद होगे . आज की इस खबर में हम मुकेश दहिया के जीवन परिचय के बारे में बात करेंगे ,जिन्होंने हरियाणवी इंडस्ट्री को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया है. इन दिनों यह काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. इनकी वेब सीरीज या सीरियल कुनबा धर्मे का काफी फेमस है. नए एपिसोड आते ही ट्रेंडिंग में आ जाते है. इनके यूट्यूब चैनल पर भी लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर्स है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Kunba Dharme Ka Mukesh Dahiya Biography In Hindi

   

मुकेश दहिया का जन्म

मुकेश दहिया एक फेमस हरियाणवी Web Series  या हरयाणवी सीरियल यूट्यूब पर चला रहे हैं. सभी लोग इसके नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन्हें धर्मा प्रधान के नाम से (Kunba Dharme Ka Mukesh Dahiya Biography In Hindi)भी जाना जाता है. इनका जन्म हरियाणा के सोनीपत जिले के हमीरपुर गांव में 31 July 1975 को हुआ था. इन्हें बचपन से ही हंसने हंसाने का काफी शौक था. इसीलिए यह हमेशा से ही कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेते रहे हैं. बचपन में ही इनके भाई ने इन्हें कैमरा लाकर दे दिया था. इन्हें ड्राइंग करने का भी काफी शौक है.यदि आपको हमारी Kunba Dharme Ka Mukesh Dahiya Biography In Hindi पसंद आ रही है तो आप इस न्यूज़ को आगे भी शेयर करें.

मुकेश दहिया की शिक्षा

इन दिनों मुकेश दहिया यानी कि धर्मा प्रधान काफी चर्चाओं में बने हुए हैं. इनकी शिक्षा की बात की जाए तो इन्होंने दसवीं तक शिक्षा अपने गांव हमीमपुर से ही पूरी की. इसके बाद इन्होंने रोहतक से डिप्लोमा हासिल किया. यह पढ़ाई लिखाई में शुरू से ही काफी अच्छे रहे हैं. इन्होंने बीएससी (Mukesh Dahiya Biography In Hindi) तक पढ़ाई की हुई है. साल 1997 में इनकी गवर्नमेंट जॉब लग गई थी, परंतु इन्होंने गवर्नमेंट जॉब को बीच में ही छोड़ दिया. इन्हें शुरू से ही अपने कल्चर व प्रदेश के लिए कुछ करना था. इसीलिए इन्होंने अपना एक अलग प्रोडक्शन हाउस भी खोला.

मुकेश दहिया का परिवार

मुकेश दहिया के परिवार के बात की जाए, तो इनके परिवार में इनके अलावा तीन और बहन भाई है. इनकी माता का नाम चंद्रा देवी है और इनके पिता का नाम रामचंद्र (Mukesh Dahiya Biography In Hindi) दहिया है. इनके पिता इंडियन आर्मी में जॉब करते थे. अब इनके पिता का देहांत हो चुका है. इनकी शादी हो चुकी है. इनके दो बेटे भी हैं. मौजूदा समय में यह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं. आप Mukesh Dahiya Biography In Hindi पढ़ रहे है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.

इस प्रकार की मुकेश दहिया ने अपने करियर की शुरुआत

साल 1998 में इन्होंने एक फ्रीलांसिंग के रूप में शुरू किया. इसके बाद मुकेश दहिया ने एक सफल फिल्म निर्माण कंपनी बनाई. साल 1998 में इन्होंने कई मनोरंजन वीडियो का भी निर्देशन किया, जो विभिन्न शैलियों में काफी चर्चित हुई. हरियाणा में फेमस हुआ ‘हट जा ताऊ पाछे न’ गाना भी इनके प्रोडक्शन में ही शूट हुआ था. दहिया म्यूजिक शुरुआती दौर में चंचल कम्युनिकेशन के बैनर तले लॉन्च हुआ. इसके बाद साल 2013 में इन्होंने(Mukesh Dahiya Biography In Hindi) कंपनी को अपना नया नाम दहिया फिल्म्स प्रोडक्शन दिया. वर्तमान में मुकेश दहिया प्रोडक्शन कंपनी के प्रमुख निर्देशक है, जो वीडियो ब्रांडिंग की जरूरतों से संबंधित हर चीजों को संभालते हैं. मुकेश दहिया एक कारपोरेट और फिक्शन फिल्म वाणिज्य, विज्ञापन टीवी सीरियल के निर्देशक और निर्माता है.

यूट्यूब चैनल पर है 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स 

इनका दहिया फिल्म प्रोडक्शन नाम से यूट्यूब चैनल भी है. इस चैनल पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है. यह पिछले काफी सालों से दर्शकों को हंसा रहे हैं. इस दौरान कई कलाकार इनके साथ जुड़े, तो कई कलाकारों ने साथ छोड़ दिया. हरियाणवी कल्चर को आगे बढ़ाने के लिए मुकेश दहिया ने काफी शानदार काम किया है. इन्होंने कई हिंदी सीरियल में भी काम किया, परंतु इनको उन सीरियल्स मे काम (Mukesh Dahiya Biography In Hindi) करने के लिए हिंदी ही बोलनी पड़ती थी. वह हरियाणवी बोलने में काफी कंफर्टेबल है. हिंदी टीवी सीरियल्स पर हरियाणवी बोलने वालों को बराबर का नहीं समझा जाता था, अर्थात् उन्हें पढ़ा लिखा नहीं समझा जाता था. इस वजह से इन्होंने हिंदी सीरियल्स में काम करना बंद कर दिया और अपने प्रोडक्शन की शुरुआत की. आज इनके यूट्यूब चैनल पर लाखों में सब्सक्राइबर है और इनकी वीडियो आते ही ट्रेंडिंग मे आ जाती है. यदि आपको भी कॉमेडी वीडियो देखने का शौक है, तो आपने भी धर्मा प्रधान का नाम सुना ही होगा. अपनी वीडियो में वह खुद ही अभिनय करते हुए भी दिखाई देते हैं. आज भी वह अधिकतर वीडियो का सूट अपने गांव में ही करते हैं. मौजूदा समय में वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं.

मुकेश दहिया की नेटवर्थ

हरियाणवी इंडस्ट्री में मुकेश दहिया यानी धर्मा प्रधान काफी बड़ा नाम है. आज इनके लाखों फॉलोवर्स है. इनके लिए यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. वैसे तो आधिकारिक तौर पर इनकी इनकम के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई, परंतु इनके यूट्यूब चैनल(Mukesh Dahiya Biography In Hindi) सब्सक्राइबर्स और वीडियोस पर व्यूज के हिसाब से देखा जाए, तो यह महीने के पांच से 10 लाख रूपये काफी आसानी से कमा लेते हैं. वहीं इनकी नेटवर्थ $ 1.32M के आसपास है. आप Mukesh Dahiya Biography In hindi पढ़ रहे है

अभी तक कुनबा धर्मे का नाटक के आ चुके हैं 300 से ज्यादा एपिसोड 

इनका (Mukesh Dahiya Biography In Hindi) यूट्यूब पर एक सीरियल चल रहा है जिसका नाम कुनबा धर्मे का है. इसका पहला एपिसोड 1 मार्च 2017 को आया था. उनका यह हरियाणवी नाटक अभी तक चल रहा है, इसके अभी तक 305 एपिसोड आ चुके हैं. दर्शक इसके नए एपिसोड का काफी बेसब्री से इंतजार करते दिखाई देते हैं. इनके एपिसोड पर भी मिलियन- मिलियन व्यूज आते हैं. इनके अलावा, इस सीरियल में इनके साथ कई कलाकार भी काम करते हैं. यह अपने नाटक के जरिए लोगों को अपने कल्चर को प्रमोट करने और हरियाणवी बोली को प्रोत्साहित करते हैं.आप Mukesh Dahiya Biography In Hindi पढ़ रहे है.

Question 1) मुकेश दहिया यानि धर्मा प्रधान का जन्म कब हुआ था?

Answer : 31 July 1975 को.

Question 2)  मुकेश दहिया के यूट्यूब चैनल का क्या नाम है?

Answer : Dahiya Films.

Question 3) मुकेश दहिया का मोबाइल नंबर क्या है ?

Answer : इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.

Question 4) मुकेश दहिया के इंस्टाग्राम अकाउंट का क्या लिंक है?

Answer : https://www.instagram.com/mukeshdahiya1033/?hl=en

Question 5 ) मुकेश दहिया के  Dahiya Films यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर है?

Answer : 2.09 M.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे