स्पोर्ट्समैन

Virender Sehwag Biography in Hindi: भारतीय टीम को आज तक नहीं मिल पाया हरियाणा के इस छोरे जैसा धांसू बल्लेबाज, जाने वीरेंद्र सहवाग का जीवन परिचय

नई दिल्ली, Virender Sehwag Biography in Hindi :– यदि आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप इंडियन विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ना जानते हो. वीरेंद्र सहवाग पूर्व भारतीय खिलाड़ी है. इन्होंने टीम इंडिया को काफी मैच अपने दम पर जीतवाए हैं. इंडियन क्रिकेट में इनका अहम योगदान है. (Virender Sehwag Biography in Hindi) भारतीय टीम जब 2011 का वर्ल्ड कप जीती थी, तो उसमें भी वीरेंद्र सहवाग टीम का हिस्सा थे. आज की इस खबर में हम आपको वीरेंद्र सहवाग के बचपन से लेकर उनके क्रिकेट सफर के बारे में जानकारी देंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Virender Sehwag Biography in Hindi
Virender Sehwag Biography in Hindi

Virender Sehwag Birth

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का जन्म 20 October 1978 को हरियाणा के एक संपन्न और संयुक्त परिवार में हुआ था. बता दे कि वीरेंद्र सहवाग के पिता अनाज का व्यापार करते थे तथा इनकी माता ग्रहणी थी. Virender Sehwag के पिता का नाम कृष्ण सहवाग और इनकी माता का नाम कृष्णा सहवाग है. वीरेंद्र सहवाग के अलावा इनके परिवार में इनकी दो बड़ी बहने और एक छोटा भाई भी है.  वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर की संतान है. वीरेंद्र सहवाग की प्रारंभिक शिक्षा अरोरा विद्या स्कूल दिल्ली तथा college की Study जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज में हुई है. यहीं से इन्होंने ग्रेजुएशन की है.

   

Virender Sehwag Married life

इनका विवाह 22 April 2004 में आरती अहलावत के साथ हुआ था. वीरेंद्र सहवाग के दो बेटे हैं जिनका नाम आर्यवीर और वेदांत है. इनको शाकाहारी खाना खाना बेहद पसंद है. इसी वजह से इन्होंने दिल्ली में अपना एक रेस्टोरेंट भी ओपन किया हुआ है. इनको बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Virender Sehwag Biography in Hindi 

  • Real Name : Virender Sehwag
  • Virender Sehwag Nickname : Veeru Or Najafgarh ka Nwab, Multan ka Sultan
  • Virender Sehwag Date of Birth : 20 October 1978
  • Virender Sehwag Birth place : Haryana, Bharat
  • Virender Sehwag Hometown : Najafgarh, New Delhi
  • Virender Sehwag School Name  : Arora Vidya School, New Delhi
  • Virender Sehwag College Name : Jamia millilia Islamia, New Delhi
  • Virender Sehwag Father’s Name : Krishn Sehwag
  •  Virendra Sehwag Mother’s Name  : Krishna  Sehwag
  • Virender Sehwag Qualification : Graduate
  • Virender Sehwag Religious : Hindu
  • Virendra Sehwag Address :  14/5,Lakshmi Garden Najafgarh New Delhi
  • Virender Sehwag Eyes Colour : Black
  • Virender Sehwag Hair Colour  : Black
  • Virender Sehwag Profession :  Indian cricketer
  • Virender Sehwag International debut : One day 1st April 1999 against Pakistan, First test 3rd November 2001 against South Africa, First T20 first December 2006 against South Africa
  • Virender Sehwag Coach Name : N sharma
  • Virendra Sehwag Favourite Shot : Square cut
  • Virender Sehwag Hobbies : Listen Old Hindi Movie songs
  • Virender Sehwag Net worth  : 250- 300 crore

How Virender Sehwag Start his Career

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाजों में शामिल वीरेंद्र सहवाग को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था. इनके क्रिकेट करियर की सबसे इंटरेस्टिंग बात तो यह है कि जब इनकी उम्र मात्र 7 साल की थी, तभी इनके पिता ने खेलने के लिए इन्हें एक बल्ला लाकर दिया था. जब यह छोटे थे तो क्रिकेट खेलते हुए इनका एक दांत भी टूट गया था, जिसकी वजह से इनके पिता नहीं चाहते थे कि यह क्रिकेट खेले. जहां पिता को इनका क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था, तो इनकी माता चाहती थी कि उनका बेटा वही करें जिसमें उसकी रूचि है. इनकी माता के आग्रह की वजह से इनके पिता ने भी इन्हें क्रिकेट खेलने की परमिशन दे दी.

Cricket Career Started in 1997

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन 1997- 98 दिल्ली क्रिकेट में शामिल होकर की थी. साल 1998 में ही इनका सिलेक्शन डुलेप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन क्रिकेट टीम में हो गया था. जब इनका नाम कुल रनिंग लिस्ट में चौथे नंबर था. इसके बाद उन्होंने 274 का Score भी बनाया था. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग का चयन अंडर-19 टीम के लिए हुआ.यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका के साथ खेला जा रहा था. वीरेंद्र सहवाग की वनडे क्रिकेट में शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही, क्योंकि सन 1999 में इनका पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था जिसमें यह मात्र 1 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं

उनको आउट करने वाले बॉलर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर थे, जिन्होंने उस मैच में सहवाग को LPW कर दिया था. इस मैच में इनका गेंदबाजी प्रदर्शन भी काफी निराशाजनक ही रहा था. उन्होंने 3 ओवर में 35 रन दे डाले थे. 2000 में वीरेंद्र सहवाग को जिंबाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज में फिर से टीम में शामिल किया गया. अगस्त 2001 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में पारी की शुरुआत की गई. इस दौरान वीरेंद्र सहवाग ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाया. इसी सीरीज में वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 69 गेंदों में शतक बनाकर अपनी काबिलियत दिखाई. इस वजह से उन्हें एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में भी पहचान मिल गई.

Virender Sehwag Biography in Hindi

जब वीरेंद्र सहवाग बैटिंग करने के लिए क्रीज पर आते थे, तो हर गेंदबाज को डर लगता था. सहवाग शुरू से ही भारतीय क्रिकेट टीम को तेज शुरुआत देते हैं और गेंदबाज पर शुरू से ही हावी होने की कोशिश करते थे. यह एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट मैच में तिहरा शतक बनाया है. भारतीय टीम की तरफ से छह सर्वाधिक दोहरे शतक लगा चुके है. वीरेंद्र सहवाग को बड़े-बड़े शतक बनाने की शुरू से ही हैबिट रही है. वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में जो भी अंतिम 11 शतक बनाए थे, सभी में उन्होंने 150 से ज्यादा का स्कोर किया था. वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में अच्छा और बुरा दोनों तरह का समय देखा.

लंबे समय तक वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रहे साल 2007 विश्व कप में इन्हे टीम में लेने से भी इनकार कर दिया गया था, परंतु कप्तान राहुल द्रविड़ के कहने पर वीरेंद्र सहवाग को टीम का हिस्सा बनाया गया. इस सीरीज के दौरान भी इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. इसके बाद लंबे समय से यह भारतीय टीम से बाहर रहे. वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल के भी कई सीजन खेले हैं. शुरुआत में वह दिल्ली की तरफ से खेलते थे. उसके बाद वह पंजाब टीम का भी हिस्सा बने. फिर इन्होंने भारतीय टीम में जबरदस्त वापसी की.Virender Sehwag को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे कुल 7-8  साल हो चुके है. अक्टूबर 2015 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया था.

Virender Sehwag Cricket Record 

  • वीरेंद्र सहवाग ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से तिहरा शतक बनाया है उन्होंने केवल 278 गेंदों में ही 319 रनों की शानदार पारी खेली थी.
  • टेस्ट क्रिकेट में 30 से ज्यादा औसत के साथ वीरेंद्र सहवाग का स्ट्राइक रेट (82.23) दुनिया में सबसे अधिक है.
  • एकदिवसीय मैचों में 219 रन बनाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के पास है, इन्होंने सचिन तेंदुलकर के 209 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह स्कोर बनाया था.
  • पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी वीरेंद्र सहवाग के ही नाम है. इन्होंने 410 रनों की साझेदारी राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर की थी.
  • विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag Biography in Hindi)एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया. डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा के बाद सहवाग विश्व में तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जो यह रिकॉर्ड दो बार सत्यापित कर चुके हैं.
  • विश्व क्रिकेट में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक लगाए है तथा एक पारी में 5 विकेट भी लिए है.

Some Unknown Fact About Virender Sehwag

  • इन्होंने टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाए हैं.
  • साल 2007 में वीरेंद्र सहवाग को एकदिवसीय टीम और टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था.
  • वीरेंद्र सहवाग को साल 2008 में अपने प्रदर्शन के लिए विश्व लीडिंग क्रिकेटर के रूप में भी सम्मानित किया गया था, वह ऐसा सम्मान पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे.
  • वीरेंद्र सहवाग ने अपने पहले ही डेब्यू मैच के दौरान ज्यादा अपीले कर दी थी, जिस वजह से उन पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगा दिया गया था.
  • जब वीरेंद्र सहवाग का प्रशिक्षण चल रहा था, तो प्रशिक्षण के दिनों में वह बजाज चेतक स्कूटर से फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेने जा जाते थे.
  • वह टेस्ट मैचों में दो तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी है.
  • विश्व कप 2011 में इन्होंने 5 मैचों में पहली गेंद पर 4 रन बनाए और विश्व कप में ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर बने.
  • वीरेंद्र सहवाग को 20 महीने तक राष्ट्रीय टीम में खेलने का अवसर भी नहीं मिला था.
  •  वीरेंद्र सहवाग की हमेशा कोशिश रहती थी कि वह गेंदबाज पर शुरू से ही हावी हो जाए. उनका मानना है कि पहली गेंद पर चौका लगाने से गेंदबाज का मनोबल टूट जाता है.
  • हरियाणा के झज्जर में उनकी एक अकेडमी भी है. इसका नाम सहवाग इंटरनेशनल स्कूल है.

Question 1 ) वीरेंद्र सहवाग का जन्म कहां हुआ था?

Answer : हरियाणा के झज्जर जिले में.

Question 2) वीरेंद्र सहवाग की नेटवर्थ क्या है?

Answer : 250 से 300 करोड़ के आस पास.

Question 3) वीरेंद्र सहवाग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास कब लिया था?

Answer : सन 2015 में .

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे