स्पोर्ट्समैन

World Cup 2023 News: हरियाणा के लाल युजवेंद्र चहल के हाथ लगी निराशा, World Cup में नहीं हुआ सेलेक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क :- हरियाणा से संबंधित Spin गेंदबाज युजवेंद्र चहल का जन्म 23 July, 1990 में हरियाणा के जींद जिले में हुआ है. युजवेंद्र चहल ने अपनी स्कूली शिक्षा जींद के डीएवी स्कूल से की है. साल 2009 में युजवेंद्र चहल ने हरियाणा की टीम के लिए Debut किया. इसके बाद साल 2011 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल (IPL) की मुंबई इंडियंस टीम (Mumbai Indians) ने उन्हें खरीदा. पर कुछ साल तक उन्हें ज्यादा Match खेलने को नहीं मिले. इसके बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की Team में शामिल किया गया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Yuzvendra Chahal

   

2015 के बाद लगातार 2 साल तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे चहल 

2015 के बाद से निरंतर दो साल तक चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. यही से चहल की किस्मत चमकी और उनको जून 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे और टी20 में भारतीय टीम में शामिल किया गया. इसके बाद, चहल को जनवरी 2017 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए भारतीय टी20 Line- Up में बुलाया गया और उन्होंने निर्णायक मैच में शानदार Performance दी. बैंगलोर में खेले गए उस मैच में चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 मैच में 121 विकेट लिए है वहीं, टी-20 में 80 मैचों में 96 विकेट लपके है.

वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं होंगे युजवेंद्र चहल

टी-20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल की Economy 8.19 है जबकि ODI में यह 5.26 रही है. चहल ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 5 बार चार-चार विकेट लिए है. जबकि 2 बार पांच-पांच विकेट अपने नाम किये. चहल ने टी-20 क्रिकेट में 2 बार चार-चार विकेट लिए है जबकि 1 बार पांच विकेट अपने नाम किये. पर अब इस गेंदबाज को मायूसी मिली. ऐसा इसलिए क़्यूँकि युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए Team India में शामिल नहीं किया गया है.

क्रिकेट जानकारों के मुताबिक खराब प्रदर्शन के कारण नहीं मिली टीम में जगह

Asia Cup में भी युजवेंद्र चहल टीम इंडिया में नहीं है. क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि चहल के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. युजवेंद्र चहल के Select न होने का एक कारण यह भी है कि वह गेंदबाजी के अतिरिक्त Batting में कोई विशेष योगदान नहीं दें पाते. ऐसे में Selectors के लिए उन्हें टीम का हिस्सा बनाना कठिन है. कुलदीप यादव निचले क्रम में चहल से अच्छे Batsman है इसलिए उन्हें चुना गया है, वहीं अक्षर पटेल भी स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करते है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे