April Bank Holiday: अप्रैल महीने मे बैंको में रहेगी छुटियो की भरमार, RBI ने जारी की हॉलीडेज की पूरी लिस्ट
नई दिल्ली :- बैंकों की छुट्टियों का शेड्यूल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ही जारी किया जाता है। अगर आपको भी इस महीने बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। आज हम आपको बताने जा रहे है भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी कि गई उस लिस्ट के बारे में जिसमें बताया गया है कि इस महीने बैंक में कितने दिन नही होगा कामकाज। 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो चुका है। इस महीने बैंकों कई छुट्टियां पड़ेगी। अगर आपको अप्रैल में बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम करना है तो छुट्टियों का शेड्यूल (bank holiday schedule) होने पर आसानी से प्लानिंग की जा सकती है। लिस्ट के मुताबिक, विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तिथियों पर बैंक बंद (Bank Holiday List) रहेंगे। 2025 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (list of bank holidays) यहां दी गई है। अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों को ध्यान में रखकर योजना बनाएं।
अप्रैल महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
- बीते कल यानि 1 अप्रैल को मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में अकाउंट क्लोजिंग के कारण बैंक बंद थे।
- 5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम जयंती है। इस दिन हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे।
- हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा, हर रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं। 6 अप्रैल, 12 अप्रैल, 13 अप्रैल, 20 अप्रैल, 26 अप्रैल और 27 अप्रैल को साप्ताहिक छुट्टियां हैं। इस दिन पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
- 10 अप्रैल को महावीर जयंती है। इस दिन ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
- 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती है। इस दिन कुछ राज्यों में क्षेत्रीय त्योहार भी हैं। इसलिए, कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
- 15 अप्रैल को बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस और बोहाग बिहू है। इस दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
- 16 अप्रैल को बोहाग बिहू के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
- 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। इस दिन ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
- 21 अप्रैल को अगरतला में गरिया पूजा है। इस दिन अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
- 29 अप्रैल को शिमला में भगवान परशुराम जयंती है। इस दिन शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
- 30 अप्रैल को बेंगलुरु में बसवा जयंती और अक्षय तृतीया है। इस दिन बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे।