नई दिल्ली

गैस सिलेंडर लेने से पहले घर में रखे ये छोटी सी चीज, होगी हजारों रुपये की बचत

नई दिल्ली (Gas Cylinder Price ) :- गैस सिलिंडर हर घर की जरूरत है। बिना इसके काम चलना अब असंभव है। खासकर शहरों में तो गैस सिलिंडर के बगैर आप खाना पकाने का सोच भी नहीं सकते। हालांकि कई गांवों में आज भी मिट्टी के चूल्हे पर ही खाना बनता है। लेकिन शहर में रहने वालों की मजबूरी है। न घर इस तरह बने हुए हैं कि उनमें चूल्हा जलाया जाए और न ही रोजमर्रा की जिंदगी में इतना समय है कि चूल्हा जलाना संभव हो।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gas

 

गैस के दाम अब आसमान छू रहे हैं। एक गैस सिलिंडर की कीमत होम डिलीवरी के बाद एक हजार रुपये तक है। लेकिन कई बार डिलीवरी वाले आपको इसमें भी धोखा दे देते हैं, जिससे हर महीने आपको काफी रुपयों का नुकसान हो  जाता है।

सिलिंडर में गैस होती है कम

बहुत कम लोग जानते हैं कि गैस सिलिंडर का वजन और गैस का वजन कितना होता है। घरेलू गैस सिलेंडर का वज़न 14.2 किलोग्राम होता है. वहीं, खाली सिलेंडर का वज़न करीब 16 किलोग्राम होता है. इस तरह, भरे हुए सिलेंडर का वज़न करीब 29.7 किलोग्राम होता है।

यानि अगर आप गैस सिलिंडर की डिलीवरी ले रहे हैं तो गैस सिलिंडर का वज़न करीब 29.7 होना चाहिए। अगर वजन इससे कम है तो समझ लीजिए कि डिलीवरी वाले ने गैस सिलिंडर में कम गैस भरी है या फिर उस सिलिंडर से गैस निकाल ली गई है। सिलेंडर की सील लगी होना इस बात का पक्का सबूत नहीं है कि सिलेंडर सही है। सिलिंडर में कम गैस भरने के बाद ही बाद में सील लगाई जाती है।

घर में रखे वजन करने वाली मशीन

एक बात जरूर ध्यान रखें कि जब भी सिलिंडर लें तो डिलीवरी देने वाले से वज़न करवाने को कहें। अगर उसके पास वजन करने की मशीन नहीं है वो इस बात का बहाना बनाए तो आप एक वजन करने की मशीन खरीद सकते हैं। यह वजन करने की मशीन आपको ऑनलाइन या स्टोर पर 200 से 300 रुपये की मिल जाएगी। इसमें एक हुक होता है उस हुक को सिलिंडर में फंसाए और सिलिंडर को उठाएं। अगर सिलिंडर का वजन 29.7 है तो समझ लीजिए कि गैस सिलिंडर में पूरी गैस है।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button