Bhiwani News: अब भिवानी में कैदियों को मिलेगी हाई प्रोफाइल सुविधाए, पांच सितम्बर को CM मनोहर लाल करेंगे नई जेल का उद्घाटन
भिवानी :- जिले के लिए एक अच्छी खबर है. जिले की जेल को विस्तारित करने की तरफ बड़ा कदम उठाया जा रहा है. हरियाणा के Bhiwani जिले में लगभग 12 एकड़ में 29 करोड़ 98 लाख रुपये के खर्च से नई जेल बनाई गई है. आने वाले 5 September को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा जेल के विस्तारीकरण का उद्घाटन किया जाएगा.
Advanced सुविधाओं से लैस होगा नया जेल परिसर
फिलहाल इस जेल में 774 बंदी रखे जा सकते हैं जिनमें महिला और पुरुष शामिल है. नया जेल परिसर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. जेल अधीक्षक सेवा सिंह ने जानकारी दी कि उद्घाटन समारोह में उर्जा एवं कारागार मंत्री रणजीत सिंह भी आएंगे और Bhiwani-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह और भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ भी अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. समारोह में हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. आरसी मिश्रा और महानिदेशक कारागार मोहम्मद अकील के अलावा कारागार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
जेल में बनाया गया है शैड विकास कौशल
उन्होंने जानकारी दी कि जेल विस्तारीकरण कार्य में नई जेल परिसर में पांच बैरेक पुरुष बंदियों के लिए व एक बैरेक महिला बंदियों के लिए तैयार की गई है. एक पुरुष बैरेक में 126 बंदी आ सकते है तथा महिला बैरेक की क्षमता 114 की है. पुरानी जेल में बंदियों की क्षमता 561 थी, जो अब कुल 1335 हो चुकी है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि नई Jail परिसर में एक शैड कौशल विकास के लिए बनाया गया है, जहां पर जेल बंदी कोई न कोई काम सीखेंगे.
जेल में बनाया गया है प्रशासनिक ब्लॉक
नए जेल परिसर में पुरुष और महिला बंदियों को अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए अलग-अलग मुलाकात का कक्ष का निर्माण किया गया है. इसके अलावा एक अलग से रसोई भी बनाई गई है. उन्होंने बताया कि जेल परिसर में एक प्रशासनिक Block का निर्माण भी किया गया है जिसमें जेल के अधिकारियों के Office बने है.