दिवाली से पहले किसानों के लिए बड़ी सौगात, गेहूं सहित इन फसलों की MSP में होगा इजाफा
नई दिल्ली :- लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. ऐसे में सियासी माहौल गर्म है. आशा है कि चुनाव से पहले मोदी सरकार किसानों को एक बड़ी सौगात दे सकती है. दिवाली से पहले किसानों को यह तोहफा मिल सकता है. खबरें आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की BJP सरकार रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP (Minimum Support Price) में वृद्धि कर सकती है. इससे करोड़ों किसानों को लाभ होगा.

इन राज्यों के किसानों को होगा लाभ
सूत्रों के अनुसार , केंद्र सरकार गेहूं की एमएसपी में 150 से 175 रुपये प्रति क्विंटल की दर से Increment कर सकती है. विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा. ऐसा इसलिए क़्यूँकि इन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा गेहूं की खेती होती है. आ रही खबरों के अनुसार केंद्र सरकार अगले साल के लिए गेहूं के एमएसपी को 3 प्रतिशत से 10 प्रतिशत के बीच बढ़ा सकती है.
आने वाले हफ्ते में सरकार दें सकती है मंजूरी
यदि केंद्र सरकार ने ऐसा किया तो गेहूं का मिनिमम सपोर्ट प्राइस 2300 रुपए प्रति क्विंटल तक जा सकता है. वर्तमान में गेहूं का एमएसपी 2125 रुपए प्रति क्विंटल है. इसके अतिरिक्त सरकार मसूर दाल की एमएसपी को भी 10 फीसदी तक बढ़ा सकती है. वहीं, सरसों और सन फ्लावर की एमएसपी में 5 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिख सकती है. आशा है कि आने वाले एक हफ्ते में केंद्र सरकार रबी, दलहन और तिलहन फसलों की एमएसपी बढ़ाने के लिए स्वीकृति दे सकती है.
MSP में शामिल फसलें
- अनाज– गेहूं, धान, बाजरा, मक्का, ज्वार, रागी और जो
- दलहन– चना, मूंग, मसूर, अरहर, उड़द,
- तिलहन– सरसों, सोयाबीन, सीसम, कुसुम, मूंगफली, सूरजमुखी, निगर्सिड
- नकदी – गन्ना, कपास, खोपरा और कच्चा जूट