Haryana News

HSSC ग्रुप C भर्ती उम्मीदवारों के लिए आई बड़ी अपडेट, अब ऑनलाइन भरनी होगी ये जानकारी

चंडीगढ़ :- जैसा कि आप सही जानते है ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों पर भर्तियां की जानी है. फिलहाल इस भर्ती से जुड़ी एक Update सामने आ रही है. जैसा कि Commission की तरफ से कहा गया था कि चयन के समय उम्मीदवारों से प्रेफरेंस भरवाई जाएगी, मगर अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. अब उम्मीदवारों को पहले ही प्रेफरेंस भरनी होगी. आयोग की तरफ से इसके लिए Software तैयार किया जा चुका है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC, l ग्रुप सी के उम्मीदवारों से उनकी प्राथमिकता के बारे में पूछेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

hssc

सोमवार से शुरू होगी प्रेफरेंस भरने की प्रक्रिया

आयोग की तरफ से सॉफ्टवेयर को लेकर Trial भी किया जा चुका है. तथा ट्रायल के समय जो कुछ कमियां सामने आई थी, उन्हें भी दूर कर लिया गया है. सोमवार यानि कल से उम्मीदवारों से प्राथमिकता पूछने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. हरियाणा में Group C के  32 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों ने योग्यता के अनुसार, इन पदों की कैटेगरी को Tickmark के जरिए Select किया था. उस समय आवेदकों से प्राथमिकता नहीं भरवाई गई थी.

इस प्रकार भरनी होगी प्राथमिकता 

उस समय आयोग सोच रहा था कि जब आवेदक कई कैटेगरी में Select होगा, तब उससे उसकी Preference भरवाएंगे, परन्तु अब आयोग ने फैसला बदल दिया है. Preference डालते वक़्त आवेदक को Category के सामने रोमन में 1, 2, 3 या अन्य नंबर लिखना होगा. आवेदक को यदि लगता है कि वह कैटेगरी नंबर 5 को पहली प्रेफरेंस देना चाहता है तो उसको उसके सामने रोमन में 1 Number लिखना होगा. इसी प्रकार अन्य श्रेणीयों में भी आवेदकों को यही Process अपनानी होगी.

यह रहेगी पूरी प्रक्रिया

इसके बाद इसे Submit कर देना होगा. आवेदक जब कैटेगरी के अनुसार प्रेफरेन्स भर लेगा और सबमिट कर देगा तो फिर इसका Print लेगा.  इसके बाद इस Print लिए हुए पेपर पर Sign करके फिर से इसे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर Upload करेगा. अपलोड करने के बाद ही कैटेगरी वाली प्रक्रिया पूर्ण हो पायेगी. ज़ब आवेदक प्रेफरेंस भरेंगे पहले का डाटा फ्रिज रहेगा. उसमें कोई भी बदलाव नहीं हो पाएगा. प्राथमिकता भरने के बाद यह डेटा भी Freeze हो जाएगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button