हरियाणा पुलिस भर्ती प्रक्रिया मे बड़ा उलटफेर, मंत्रीमंडल की मोहर का इंतजार
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा पुलिस की सिपाही और सब इंस्पेक्टर के पदों पर होने वाली सीधी भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए गए हैं. नियमों में किए गए बदलाव के बाद भर्ती प्रक्रिया में बड़ा उलट फेर हो गया है. बता दे कि अब पहले फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट होगा, उसके बाद ही नॉलेज टेस्ट होगा. सबसे लास्ट में फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट होगा. लिखित परीक्षा जो होगी, उसमें कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे और वह Question OMR आधारित होने वाले है.हर सवाल का आपको एक अंक मिलेगा. यदि आपका एक सवाल गलत होगा, तो 0.25% अंक कटेंगे, यानी कि अब पुलिस की भर्ती में नेगेटिव मार्किंग शुरू हो जाएगी.
पुलिस भर्ती से जुड़े नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
जानकारी देते हुए बताया गया कि लिखित परीक्षा में हरियाणा से संबंधित जानकारी के कम से कम 20 क्वेश्चन शामिल किए जाएंगे. इस प्रस्ताव को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से भी मंजूरी दे दी गई है. अब इन संशोधित भर्ती नियमों के संबंध में मंत्रिमंडल से मंजूरी ली जा रही है. मंत्रिमंडल से मंजूरी सरकुलेशन के जरिए ली जा रही है, इसका मतलब यह है कि कैबिनेट की Meeting बुलाने की आवश्यकता नहीं है. एक-एक मंत्री के पास अब यह कैबिनेट मेमोरेंडम जाएगा.इस पर सभी के हस्ताक्षर हो जाएंगे, तो मान लिया जाएगा कि यह कंप्लीट हो गया है.
जल्द युवाओं को दिवाली पर मिल सकता है बड़ा तोहफा
उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह सरकुलेशन मे नियमों में किए गए बदलाव को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल जाए. इसके बाद ही डीजीपी कार्यालय की तरफ से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास पुलिस सिपाही के 5000 और महिला सिपाही के 1000 पदों पर भर्ती करने के लिए आग्रह भेजा जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दीपावली के आसपास एचएसएससी की तरफ से उम्मीदवारों को एक बड़ा तोहफा दिया जा सकता है. अब देखना होगा कि इस प्रस्ताव पर कितनी तेजी से सरकार काम करती है और युवाओं के लिए इस संबंध कब में नोटिफिकेशन निकाला जाता है.