गुरुग्राम पुलिस ने बिच स्टेज पर छीना सिंगर मासूम शर्मा का माइक, लाइव शो बीच में रुकने से सोशल मीडिया पर हड़कंप
गुरुग्राम :- बदमाशी गानों को लेकर चर्चा में आ रहे हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का लाइव प्रोग्राम गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब में बीते शनिवार की रात चल रहा था। हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने जैसे ही बैन किया गए गाने ‘खटोला-2’ गाना शुरू किया तो पुलिस अधिकारी ने जबरन माइक ले लिया। इसके बाद मासूम शर्मा का शो बीच में ही बंद करा दिया गया। जब पुलिस ने गाने से रोका तो वहां मासूम को सुनने आई भीड़ ने जमकर शोर मचाया। इस दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की भी कोशिश की। हालांकि, वहां तैनात बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया।
यह देख वहां स्टेज पर खड़े पुलिस अधिकारी ने जबरदस्ती माइक ले लिया। उन्होंने मासूम शर्मा को कहा कि ये गाना न गाए। इसके बाद फैंस ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद मासूम शर्मा बिना माइक के ही गाने लगे और डांस करने लगे। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि 10 बज चुके है, कार्यक्रम खत्म हो गया है। इसके बाद मासूम शर्मा स्टेज से पीछे चले गए।