चंडीगढ़

Haryana News: अब सुरक्षा के लिहाज से चाक चौबंद होंगे हरियाणा के सभी बस स्टैंड, CCTV लगाने का काम जोरो-शोरो पर

चंडीगढ़ :- हरियाणा में परिवहन विभाग दिन प्रतिदिन विकास की तरफ बढ़ता जा रहा है. हरियाणा का परिवहन इतना विकसित हो गया है कि आज प्रदेश के प्रत्येक कोने- कोने तक हरियाणा Roadways परिवहन की पहुंच हो गई है. आज प्रतिदिन लाखों की संख्या में यात्री Roadways बसों से यात्रा करते है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 125 आधुनिक बस अड्डों का निर्माण किया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

palwal bus stand

कई जिलों में बस अड्डों का निर्माण कार्य जारी  

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश में बस क्यू शेल्टर और 125 आधुनिक बस अड्डों का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, कोसली, बहादुरगढ़ और पलवल में कार्यशालाओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है जबकि कदमा (भिवानी), झोझुकला (चरखी दादरी), खेड़ी चोपटा (हिसार) में नए बस अड्डों का निर्माण किया जा रहा है.

बसों के ठहराव की होगी सुविधा

परिवहन मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा PPP मोड पर NIT फरीदाबाद बस टर्मिनल का विकास किया गया है. जिसके लिए सह वाणिज्य सुविधाओं के लिए निजी भागीदार का चयन किया गया था. PPP मोड के तहत पिपली, सोनीपत, बहादुरगढ़, करनाल मे नए बस Stand का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है. हरियाणा में तेजी से किया जा रहे आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण कार्य से यात्रियों के साथ साथ बसो के ठहराव की भी सुविधा होंगी.

सुरक्षा की दृष्टि से बस स्टैंड पर लगाए जा रही CCTV कैमरे

परिवहन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुत बार Bus Stand से चोरी चकारी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बस अड्डो पर CCTV कैमरे भी लगाए जा रहे है. आधुनिक बस अड्डों पर यात्रियों को अब पीने के लिए Pure Water भी मिलेगा, साथ ही जरूरत के समय पैसे निकलवाने के लिए ATM की सुविधा भी रहेगी. केंद्र सरकार की श्यामा प्रसाद मुखर्जी टर्बन योजना के अंतर्गत नवनिर्मित बस स्टैंड पानीपत में RO Water और वेंडिंग ATM लगाए जा रहे हैं.

 

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे