Haryana News: इस महीने में एक सप्ताह से ज्यादा बंद रहेंगे स्कूल, यहां से चेक करे छुट्टियों की पूरी लिस्ट
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है. नए Session के शुरू होने के साथ ही बच्चे भी स्कूल जाने लगे हैं. एडमिशन की प्रक्रिया लगभग खत्म हो चुकी है और अब मई महीने में सिलेबस शुरू करवा दिया गया है. जून में गर्मियों की छुट्टियां होनी है. ऐसे में बच्चों को छुट्टियों से पहले निर्धारित सिलेबस करवाया जाना है. ऐसे में अगर आपके बच्चे भी स्कूल जाते हैं तो आपको मई महीने में होने वाली छुट्टियों के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
छुट्टी होने से गर्मी से बचेंगे बच्चे
आपको बता दें कि मई महीने में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस List से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस-किस दिन स्कूल बंद रहने वाले हैं. गर्मी भी लगातार अपना कहर बरसा रही है. ऐसे में स्कूल की छुट्टी होने से आपके बच्चे हीट वेव का शिकार नहीं होंगे और उन्हें गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. इस वीकेंड 3 दिन लगातार छुट्टी रहने वाली है.
मई महीने में हफ्ते भर से भी ज्यादा छुट्टियां
कल यानि शुक्रवार को परशुराम जयंती के उपलक्ष में स्कूलों की छुट्टी थी. आज महीने का दूसरा शनिवार है इसलिए बहुत से स्कूलों में दूसरे शनिवार की छुट्टी होती है. इसी तरह कल रविवार है. आगे आने वाली छुट्टियों के बारे में बात करें तो 25 मई को भी लोकसभा चुनाव होने के कारण हरियाणा के स्कूल बंद रहेंगे. इस प्रकार को मिलाकर देखें तो इस महीने सप्ताह भर से भी ज्यादा स्कूल बंद रहने वाले हैं.
मई महीने में होने वाली छुट्टियां
- 10 मई : (शुक्रवार) परशुराम जयंती/ अक्षय तृतीया
- 11 मई : दूसरा शनिवार
- 12 मई : रविवार
- 19 मई : रविवार
- 23 मई : (वीरवार) बुध पूर्णिमा/ गुरु गोरक्षनाथ स्मृति दिवस (स्थानीय अवकाश)
- 25 मई : लोकसभा चुनाव
- 26 मई : रविवार