HSSC CET Exam: 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित होगी Haryana Group D CET परीक्षा, इन बातों का रखें विशेष ध्यान
चंडीगढ़ :- लंबे इंतजार के बाद हरियाणा में ग्रुप डी CET परीक्षा होने जा रही है. आगामी 21 और 22 अक्टूबर को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी लिंक एक्टिव कर दिया गया है जिससे उम्मीदवारों को पता चलेगा कि उनकी परीक्षा किस जिले में है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी होंगे. इस परीक्षा के लिए लगभग 11.84 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. HSSC ने भी परीक्षा के लिए सारे प्रबंध कर लिए हैं.
परीक्षा में आएंगे 100 सवाल
इसी बीच उम्मीदवारों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कुछ जानकारी साझा की है. आयोग के चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे. हर प्रश्न के लिए 0.95 अंक होंगे. परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. सवाल का जवाब देते हुए यदि कोई उम्मीदवार चार ऑप्शन में से किसी को भी कल नहीं करता है तो उसे अनिवार्य रूप से पांचवा गोला भरना होगा. इस पांचवें गोले के अंक नहीं मिलेंगे लेकिन पांचों में से किसी भी गोलदायरे को काला नहीं किया गया तो 0.95 अंक कट जायेंगे.
ध्यानपूर्वक भरें सारी जानकारी
यदि किसी उम्मीदवार ने एक से ज्यादा गोले काले कर दिए तो उसे भी कोई अंक नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवार ओएमआर शीट पर नाम, रोलनंबर, टेस्ट बुकलेट नंबर, माता का नाम, पिता का नाम और अन्य विवरण सही भरें. कोई भी ओएमआर आंसर शीट को रिक्त न छोड़े. यदि OMR Sheet खाली छोड़ी तो निरीक्षक उसे क्रास कर देगा और Cancel कर देगा. गोला भरने के लिए नीले/ काले बॉल प्वाइंट का इस्तेमाल करें. उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वह परीक्षा कक्ष में जाएं तो निरीक्षक की उपस्थिति में ओएमआर उत्तर पुस्तिका और उपस्थिति पत्रक पर अपने अंगूठे का निशान और Sign कर दें.
इलेक्ट्रिक स्कैनिंग प्रक्रिया से होगा उत्तरों का मूल्यांकन
यदि हिंदी और अंग्रेजी मीडियम में कोई भी विविधता पाई जाती है तो अंग्रेजी मीडियम को फाइनल माना जाएगा. उत्तरों का Evaluation इलेक्ट्रॉनिक स्कैनिंग प्रक्रिया से होगा. अधूरी या गलत Entries ओएमआर उत्तर पत्रक को अमान्य कर सकती हैं. कोई भी उम्मीदवार ओएमआर शीट को न मोड़ें. कोई खरोंच या क्षति को धुंधला करने के लिए इरेजर, नाखून, ब्लेड, व्हाइट फ्लूड, व्हाइटनर Use न करें. इनका प्रयोग करने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी और OMR शीट Cancel हो सकती है.