HSSC CET News: हरियाणा में CET ग्रुप D अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, एक लाख से ज्यादा के कटे अंक
चंडीगढ़ :- यदि आपने भी हरियाणा में ग्रुप डी की परीक्षा दी है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी CET उम्मीदवारों का सामाजिक आर्थिक मापदंड लेने का दांवा वेरीफाई करवाया है. Group -D की परीक्षा तकरीबन 8.55 लाख उम्मीदवारों ने दी थी, इनमें आयोग की तरफ से एक लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का सामाजिक आर्थिक मानदंड अंको का दांवा खारिज कर दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह वेरिफिकेशन परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी से करवाई गई है.
ग्रुप डी के उम्मीदवारों को बड़ा झटका
इसी संबंध में HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि ग्रुप डी CET परीक्षा आठ लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी थी. वही 7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की तरफ से परिवार में किसी प्रकार की कोई भी सरकारी नौकरी न होने का दावा किया था. वही एक लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की तरफ से सरकारी नौकरी होने के कॉलम में हां भरा गया था. सरकारी आर्थिक मानदंड के अंक अनुभव को छोड़कर अन्य बिंदुओं के लिए पात्रता परिवार पहचान पत्र में सालाना आय 180000 रुपए से कम है. इसी संबंध में आयोग की तरफ से 7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का Data हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथॉरिटी के पास वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया था.
इन उम्मीदवारों को लगा बड़ा झटका
वही भोपाल सिंह खदरी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि Group -D की CET अधिसूचना में स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि परिवार पहचान पत्र के Data से पारिवारिक आय और सामाजिक आर्थिक मानदंड के अंक वेरीफाई किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि अथॉरिटी की तरफ से आयोग को सूचना भेजी गई है, जिसमें बताया गया है कि तकरीबन 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की पारिवारिक आय 1 लाख 80000 रुपए से ज्यादा मिली है. ऐसे में इन सभी उम्मीदवारों को आर्थिक सामाजिक मानदंड के अंकों का लाभ नहीं मिलने वाला है.