नई दिल्ली

New Delhi News: बंद होने जा रहा है नई दिल्‍ली स्‍टेशन, रेलवे के अधिकारियो ने शेयर की ये जानकारी

नई दिल्ली, New Delhi News :-  जल्द ही नई दिल्ली स्टेशन बंद हो जाएगा.. नई दिल्ली स्टेशन से ट्रेनें स्थानांतरित होंगी..। यात्रियों को नई दिल्ली के बजाए अन्य स्थानों से ट्रेनें लेनी होंगी। आजकल मीडिया और सोशल मीडिया में इस तरह की बहुत सी खबरें चल रही हैं। ये खबरें भी यात्री को भ्रमित करती हैं कि स्टेशन कब बंद हो जाएगा। स् टेशन पर कुछ यात्री पूछताछ भी कर रहे हैं। इन खबरों में सच्चाई की कितनी मात्रा है? रेलवे अधिकारियों ने बताया है। भारतीय रेलवे, अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत देश के 1100 से अधिक रेलवे स्टेशनों को पुनः बना रहा है। इसमें देश के कई बड़े स्टेशनों से लेकर कई छोटे स्टेशन शामिल हैं। वर्ष के अंत तक कई स्टेशनों पर ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा।

New Delhi railway station

रोजाना चलती हैं लगभग 300 ट्रेन

रूफ प्लाजा, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बच्चों के खेलने का स्थान, कियोस्क, लिफ्ट, वेटिंग रूम, खाद्य कोर्ट आदि रिडेवलप हो रहे स्थानों में शामिल हैं। इन्हें दिव्यांगों और पर्यावरण के अनुकूल भी बनाया जाएगा। स्टेशनों में स्थानीय संस्कृति और विरासत को शामिल किया जाएगा। इसी के तहत नई दिल्ली स्टेशन भी पुनः बनाया जा रहा है। रोजाना इस स्टेशन से लगभग 300 ट्रेन चलती हैं और करीब 6 लाख यात्री सफर करते हैं। बहुत सी ट्रेनें सुबह दिल्ली पहुंचती हैं और शाम को वापस चली जाती हैं।

स्टेशन बंद होने वाली बात कितनी सही 

नई दिल्ली स्टेशन को पुनरुद्धार करने के लिए पूरी तरह से बंद करने की खबर गलत है, भारतीय रेलवे और उत्तर रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया। काम शुरू होने के बाद स्टेशन का कुछ हिस्सा आवश्यकतानुसार बंद किया जा सकता है। वर्तमान में फिर से बनाए जाने वाले कई स्टेशनों को बंद नहीं किया गया है। यहाँ से ट्रेनें चलती हैं। यही कारण है कि प्रयागराज स्टेशन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। अगले वर्ष यहां कुंभ भी होगा, लेकिन स्टेशन से ट्रेनें नहीं बंद होंगी। नई दिल्ली स्टेशन भी बगैर बंद किए पुनः स्थापित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे