पंचकूला न्यूज़

Panchkula News: बंद होने के कगार पर पहुँची एशिया की दूसरी सबसे बड़ी पोल्ट्री फार्म इंडस्ट्री, तय नहीं हो रहा है अंडे का MSP

पंचकूला, Panchkula News :- हरियाणा के वैसे तो कई जिलों में पोल्ट्री फार्म का कार्य किया जा रहा है. जबकि हरियाणा के पंचकूला जिले के बरवाला में एशिया का दूसरा सबसे पोल्ट्री फार्म स्थित है, लेकिन फिलहाल इसकी ऐसी हालत चल रही है कि यह पोल्ट्री फार्म बंद होने की कगार पर पहुंच गया है. इन पोल्ट्री फार्म से न केवल हरियाणा में ही अंडे की Supply की जाती है बल्कि पूरे भारत में अंडों की Supply की जाती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

POLTRY FARM

   

बढ़ती महंगाई का प्रभाव पड़ा पोल्ट्री फार्म पर भी  

समय के साथ-साथ महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जिस वजह से मुर्गियों को दी जाने वाली ग्रेन फील्ड अर्थात मक्का, अनाज व बाजरा सभी महंगे हो चुके हैं लेकिन अंडों के दाम अब भी कम है. ऐसे में Poultry फार्म संचालकों के लिए Poultry फार्म चलाना काफी मुश्किल हो रहा है. हरियाणा पोल्ट्री फार्म संगठन के अध्यक्ष दर्शन सिंगला ने बताया कि महंगाई के चलते मुर्गी पालन पर खर्च होने वाली राशि काफी बढ़ गई है, और आमदनी कम हो गई है.

पोल्ट्री फार्म को दिया जाए बढ़ावा  

इसके अलावा उन्होंने बताया कि Poultry फार्म इंडस्ट्री के मालिक अपना फार्म बंद कर अन्य काम शुरू कर चुके है. वही एशिया का दूसरा सबसे बड़ा पोल्ट्री फार्म बरवाला भी महंगाई की मार से प्रभावित हो रहा है. यहां पर करीब 165 पोल्ट्री फार्म थे जो अब घटकर 105 रह गए हैं. उन्होंने सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि समय के साथ-साथ समाप्त हो रहे पोल्ट्री फार्म इंडस्ट्री के लिए सरकार आगे आए और UP, बिहार, उड़ीसा सरकार की तरह पोल्ट्री फार्म को बढ़ावा दिया जाए.

अंडो का भी तय हो MSP 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि Poultry फार्म संचालकों को अबतक बाढ़ में हुए नुकसान का मुआवजा भी नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि समय की साथ-साथ करीब 65 से 70 Polytree फॉर्म बंद हो चुके हैं, जिस वजह से लोगों को रोजगार मिलना भी बंद हो गया है. अन्य वस्तुओं की तरह सरकार अंडे का भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित करें ताकि किसानों को हो रहे घाटे से उभारा जा सके.

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे