Haryana News

हरियाणा में शुरू हुई प्राण वायु देवता योजना, अब पेड़ों की देखभाल करने पर हर महीने मिलेगी पेंशन

चरखी दादरी :- हरियाणा में बुजुर्गो को प्रति माह मिलने वाली पेंशन के बारे में तो सबने सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि यहां पेड़ों को भी पेंशन मिलती है. हरियाणा सरकार (Haryana Govt) प्राण वायु देवता योजना के तहत 75 साल या इससे ज्यादा उम्र के पेड़ों को पेंशन दे रही है. चरखी दादरी जिले का जिक्र करें, तो यहां विभिन्न श्रेणियों में ऐसे पेड़ों की संख्या का आंकड़ा 350 है. इनमें से 20 पेड़ों को दो साल के लंबे इंतजार के बाद पेंशन की मंजूरी मिल गई है.

haryana cm

 

ऐसे मिलती है पेंशन

जिस व्यक्ति की जमीन पर 75 साल पुराना पेड़ है उसे इस सुविधा का लाभ देने का प्रावधान है. जो पेड़ पंचायती जमीन पर हैं उसकी पेंशन पंचायत को देने का प्रावधान है. वन विभाग द्वारा इन पेड़ों की आयु का आंकलन तने के आकार के आधार पर किया जाता है.

वन विभाग करता जांच

योजना का लाभ देने के लिए वन विभाग की शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य है. इतना ही नहीं, आवेदन के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पेड़ का जायजा लेगी और यह पता लगाएगी कि पेड़ कितने साल पुराना है. अगर शर्तों के दायरे में आता होगा, तो विभाग पेंशन शुरू करने के लिए मुख्यालय फाइल भेजेगा. वन विभाग का कहना है कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में पेड़- पौधों की सबसे ज्यादा भूमिका है. पेड़ जहां वर्षा लाने में सहायक होते हैं. पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा भी बढ़ाते हैं. यदि हमें हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना है, तो ज्यादा- से- ज्यादा पेड़- पौधे लगाने होंगे. साल 2023 में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्राण वायु देवता पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण में सुधार लाना और पेड़ों की कटाई को रोकना है.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे