रोहतक न्यूज़

Rohtak News: रोहतक को मिलेगा इलेक्ट्रिक वाहन व लिथियम बैटरी का पहला हब, 100 करोड़ के प्रोजेक्ट से खुलेंगे रोजगार के रास्ते

रोहतक :- रोहतक विश्व पटल पर एक और अध्याय लिखने जा रहा है। अब तक रोहतक इलेक्ट्रिक वाहन और लिथियम बैटरी का हब भी कहलाएगा। IMT में 100 करोड़ रुपये का एक परियोजना शुरू किया जा रहा है। एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम) ने मेक इन इंडिया के तहत परियोजना को जमीनी स्तर पर शुरू करने के लिए सरकार से 50 एकड़ जमीन खरीदने की योजना बनाई है। इसके बाद देश न केवल ई-वाहन बल्कि बैटरी बना सकेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rohtak railway station

   

IMT में शामिल हुए 200 से अधिक उद्यमी

शनिवार को शहर के खेड़ी साध स्थित आईएमटी में लिथियम बैटरी और दोपहिया ई-वाहन बनाने के नए उद्योग का उद्घाटन हुआ। एमएसएमई के प्रयास से यहां 200 से अधिक उद्यमी आईएमटी में शामिल हुए। एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों को इस नए कार्यक्रम की जानकारी दी गई और उनसे जुड़ने को कहा गया। निर्माण करीब पच्चीस एकड़ जमीन पर शुरू होगा। विभिन्न छोटे-बड़े उद्योगपति इसमें शामिल होंगे। यह कार्यक्रम शुरू होने से छोटे उद्यमी भी काम पाएंगे। सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है।
प्रदेश के युवाओं को नौकरी मिलेगी

प्रदूषण कम करने पर होगा अधिक ध्यान

ई-वाहन प्रोजेक्ट रोहतक, मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत आईएमटी में शामिल होने से युवाओं को नौकरी के बेहतर अवसर भी मिलेंगे। रोहतक ही नहीं, यह उद्योग हरियाणा के प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी देगा। शनिवार को इसकी शुरुआत हुई है। रोहतक में आने वाले तीन वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल हब बनकर तैयार हो जाएगा। इस हब में दोपहिया वाहनों के लिए छोटे से लेकर बड़े भाग बनाए जाएंगे। प्रदूषण कम करने वाले उपकरण प्रदूषण कम करने के लिए ईटीपी, एसटीपी, पीएनजी, सीएनजी, सोलर सेटअप और ग्रीन बेल्ट का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हब में R&D रिसर्च केंद्र की सुविधा होगी।

85 योजनाएं शुरू

बैंक इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में पूरी तरह से सहयोग करता है। हरियाणा सरकार ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत 85 योजनाएं शुरू की हैं। बैटरी बनाया जा सकता है। RND सेंटर बनाकर पैन इंडिया ले जा सकते हैं। रिसाइकिलिंग करने की क्षमता है। पेट्रोल के लिए चार्जिंग सेंटर भी बना सकते हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल हब रोजगार भी प्रदान करेगा। – एमएसएमई (रोहतक) के अध्यक्ष संजय मुंजाल

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे