Sapna Choudhary ने स्टेज पर चढ़ की ऐसी हरकत, नीचे से लड़कों ने कहा बवाल हो जायेगा’
मनोरंजन डेस्क :- आजकल चारों तरफ हरियाणवी गानों का जलवा है. हरियाणवी गानों का Swag बॉलीवुड तक भी छाया हुआ है. कई फिल्मों और टीवी सीरियल में हरियाणवी भाषा का इस्तेमाल करते देखा जाता है. Social Media पर भी काफी लोग ऐसी Reels बनाते हैं जिनमें पीछे हरियाणवी गाने बजते रहते हैं. हरियाणवी गानों का एक अलग ही मजा है. हरियाणवी गाने हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं.
हर किसी को पसंद है हरियाणा का देसी अंदाज
हरियाणा का देसी अंदाज हर किसी को अपना दीवाना बना देता है. हरियाणा के डांस के साथ-साथ हरियाणवी डांस क्वीन Sapna Choudhary भी काफी Famous है. हरियाणवी क्वीन किसी पहचान की मोहताज नहीं. सपना ने एक छोटे से Stage से लेकर कांस रेड कारपेट तक का सफर तय किया है. हरियाणवी इंडस्ट्री को आगे पहुंचाने में सपना का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
Viral हो रहा सपना का नया गाना
सपना चौधरी बिग बॉस 11, लाडो ‘वीरपुर की मर्दानी’ और ‘ना आना इस देश लाडो’ सहित कई टेलीविजन शो में भी नज़र आ चुकी है. आज उनकी फैन फॉलोइंग लाखों करोड़ों में है. देश विदेश में उनके काफी चाहने वाले हैं. सपना चौधरी के गाने नए हो या पुराने लोगों को काफी पसंद आते हैं. ऐसे में इन दिनों सपना चौधरी का एक और गाना काफी वायरल हो रहा है. सपना चौधरी का जो गाना लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है इस गाने का नाम है वाह तेरी क्या बात है.