गुरुग्राम न्यूज़

Haryana Metro News: हरियाणा में मेट्रो परियोजना को धरातल पर उतरने की तैयारी, इस जिले में जल्द शुरू होगा काम

गुरुग्राम :- केंद्र सरकार पिछले लंबे समय से मेट्रो परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास कर रही थी. पूरे 14 वर्षों के इंतजार के बाद अब यह Scheme पूरी होने जा रही है. Rail इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस ने चंडीगढ़ प्रशासन को Metro परियोजना की स्थापना Report सौंपी है. जल्द ही सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद परियोजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

metro 4

दो चरणों में किया जाएगा निर्माण कार्य पूरा

जानकारी के लिए बता दे कि ट्राई सिटी मेट्रो की विस्तृत परियोजना Report के लिए पंजाब और हरियाणा ने अपने- अपने शेयर जारी किए है. प्रशासन को सौंपी गई रिपोर्ट के तहत पांच चरणों में मेट्रो Network बिछाने का कार्य किया जाएगा. पहले 2 चरणों में मेट्रो और अन्य तीन चरणों में शेष सभी कार्य पूरे किए जाएंगे. Report के तहत पहले चरण में चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली मे 70Km तक मेट्रो नेटवर्क बिछाए जाने की योजना है. जिसे 2027 से 2037 तक पूरा किया जाएगा. जबकि दूसरे चरण का कार्य 2037 के बाद तक पूरा किया जाएगा.

केंद्र और हरियाणा पंजाब के द्वारा अलग-अलग राशि की जाएगी वहन 

ट्राइसिटी मेट्रो परियोजना पर कुल खर्च 12,960 करोड रुपए प्रस्तावित किया गया था परंतु हरियाणा और पंजाब सरकार द्वारा दिए गए सुझाव के बाद इसे 16,509 करोड रुपए कर दिया गया. इसमें से 40 फीसदी राशि चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की तरफ से और 60 फीसदी राशि केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाएगी. चंडीगढ़ परिवहन निदेशक प्रद्युमन सिंह ने बताया कि राइट्स की तरफ से स्थापना रिपोर्ट मिल गई है. कंपनी कुछ दिनों में एक विस्तृत प्रस्तुति देगी, और AAR के तहत आगे बढ़ेगी. AAR तैयार होने के बाद DPR तैयार की जाएगी.

पहले चरण का कार्य (2027-2037 तक)

  • रॉक गार्डन सी इंडस्ट्रियल एरिया वेयर चंडीगढ़ एयरपोर्ट होते हुए जीरकपुर ISBT तक
  • अनाज मंडी चौक से ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 26 तक
  • सारंगपुर से ISBT पंचकूला तक

प्रोजेक्ट के तहत दूसरे चरण का कार्य 

  • ISBT पंचकूला से पंचकूला एक्सटेंशन
  • न्यू चंडीगढ़ से सहारनपुर
  • ISBT जीरकपुर से ISBT पिंजौर
  • एयरपोर्ट चौक से माणकपुर कल्लर

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे