Haryana Budapa Pension News: हरियाणा के CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, कहा- बुढ़ापा पेंशन करेंगे 3 हजार रुपये महीना
चंडीगढ़, Haryana Budapa Pension News :- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में पहुंचे. यहां CM की तरफ से एक जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया. इसी दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से कार्यक्रम शुरू करने से पहले नैनीताल में हुए हादसे को लेकर शोक संदेश भी पढ़ा गया. साथ ही CM की तरफ से लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी तीन घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. यदि आवश्यकता पड़ती है, तो उन्हें एयरलिफ्ट कराकर किसी दूसरे बड़े Hospital में भी Admit करवाया जा सकता है.
जल्द 3 हजार रुपये हो सकती है बुढ़ापा पेंशन CM
इसी दौरान सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही बुढ़ापा पेंशन बढ़कर 3000 रुपये होने वाली है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि वह 1 रुपया भेजते हैं तो 15 पैसे ही लोगों तक पहुंच जाते हैं. वहीं अब हरियाणा में भाजपा की सरकार है और उन्होंने इस प्रथा को खत्म कर दिया है. पिछले 9 साल में BJP ने कांग्रेस सरकार के 10 साल से ज्यादा काम किए हैं. सीएम कार्यक्रम की वजह से जिले में धारा 144 दिन लागू रही. वही जन संवाद कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री कृषि मेले के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भी शिरकत करने वाले हैं.