यमुनानगर न्यूज़

Haryana News: हरियाणा में अब सैटेलाइट से पकड़े जाएंगे पराली जलाने के मामले, जुर्माने के साथ होगी जेल

यमुनानगर :- जैसे- जैसे समय बितता जा रहा है वैसे वैसे प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. प्रदूषण के द्वारा नागरिकों में कई तरह की बीमारियां तक पैदा हो गई है. प्रदूषण को Control करने के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. प्रदूषण बढ़ते उद्योग धंधे, वाहनो से निकलने वाला धुंआ और फसलों की बची पराली को जलाने से अधिक होता है. हरियाणा सरकार ने पराली को जलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है इसके बावजूद भी कुछ किसान पराली जलाने से बाज नहीं आते.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

prali

   

सख्त आदेश जारी करने के बाद भी बात नहीं आ रहे किसान 

कृषि विभाग व ग्राम सचिवो के द्वारा निगरानी कमेटी स्थापित करने के बावजूद भी पराली जलाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. पराली जलाने पर रोक लगाने पर नाकाम रहे विलेज लेवल कमिटी (VLC)को नोटिस जारी कर कृषि अधिकारियों ने जवाब मांगा है. इतने कठोर आदेशों के बावजूद भी किसान पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे. जिले में कल भी 12 जगहो पर पराली जलाने से संबंधित घटनाएं सामने आई थी.

आठ शहरों से आई पराली जलाने की खबर 

परली जलने की सूचना सैटेलाइट के माध्यम से मिली हैं. वर्ष 2022 में भी जिले में धान की पराली जलाने के 195 मामले सामने आए थे. पराली जलाने के मामलों पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों ने VLC का गठन किया था. इसमें पटवारी, ग्राम सचिव, Block अधिकारी शामिल है. इसके बावजूद भी जिले के 8 शहरों सरस्वती नगर के जागधोली, छछरौली के कनालसी, चाउवाला, सलेमपुर बांगर, रादौर के सतगौली, मोहड़ी से पराली जलाने की घटनाए सामने आई.

पराली जलाने वालों से लिया जाएगा भारी जुर्माना 

जिन किसानों ने पराली जलाई है उन पर नियमानुसार 20,000 रूपये जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं 5 एकड़ तक 2500 रूपये तथा उससे ऊपर 15000 रूपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है. कृषि उपनिदेशक डॉ. आत्माराम ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि अधिकारियों की बैठक कर उन्हें स्पष्ट आदेश दिए गए थे इसके बावजूद भी कई जगहों से पराली जलाने के मामले आए हैं. कृषि अधिकारियों ने VLC से इसका स्पष्ट जवाब माँगा है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

One Comment

  1. Jab fasal barish ya kisi or Karan se khraab hoti h tab to ye setelite bnd ho jata h tab kyu ni aate khet me kisaan k pas.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे