Haryana News Today: शिमला और कटरा जाने वाले यात्रियों को रोडवेज ने दिया बड़ा तोहफा, 1 महीने बाद फिर शुरू हुई बस सर्विस
चंडीगढ़, Haryana News Today :- रोडवेज की तरफ से त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देते हुए एक बड़ा तोहफा दिया गया है. रोडवेज की तरफ से शिमला रूट पर Bus Service को फिर से शुरू कर दिया गया है, अब कटरा रूट पर भी यात्रियों को बेहतर बस सेवा मिलने वाली है. रोडवेज के इस फैसले से अब जो भी लोग पहाड़ी क्षेत्रों में घूमना पसंद करते हैं, उन्हें लाभ मिलेगा. ट्रेनों में भारी भीड़ में लंबी वेटिंग List की वजह से Roadways की तरफ से शिमला व कटरा के लिए बस सेवा को शुरू कर दिया गया है जिससे यात्री भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
शिमला जाने वाले यात्रियों को रोडवेज का बड़ा तोहफा
पहाड़ी क्षेत्रों में जुलाई महीने में काफी तेज बारिश हुई थी जिस वजह से यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हुई. कई मार्गों पर तो भूस्खलन भी हुआ, जिस वजह से आवागमन काफी प्रभावित हुआ. इसी बीच रोडवेज के सोनीपत डिपो की दो बसें भी शिमला बस अड्डे पर फंस गई थी. इन बसों को निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद Roadways के अधिकारियों की तरफ से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिमला रूट को बंद करने का फैसला लिया गया था. पिछले एक महीने से शिमला रूट बंद था, अब तकरीबन एक महीने के बाद फिर से इस रूट पर बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है. यह खबर सुनकर शिमला जाने वाले यात्री काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
यात्रियों को मिलेगी पहले से बेहतर सुविधा
शिमला रूट शुरू होने से पर्यटकों को काफी फायदा होगा, वही कटरा रूट पर बस सेवा मिलने से माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले यात्रियों का सफर भी अब काफी आसान हो जाएगा. रोडवेज अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कटरा रूट से पुरानी बसों को हटाकर वहां पर नई बसों को लगा दिया गया है. जल्द ही नवरात्रों की शुरुआत भी होने वाली है, ऐसे में कटरा रूट पर यात्रियों की संख्या के हिसाब से बस चलाने का विचार किया जा रहा है.