गैजेट

Itel A70: आईफोन जैसे लुक और 12GB रैम के साथ सस्ते में लॉन्च हुआ Itel का ये शानदार फोन, सिर्फ इतने रूपए है कीमत

टेक डेस्क :- अगर आप इन दिनों एक नया मोबाइल फोन खरीदने की Planning कर रहे हैं तो आपको हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए. आज हम आपके लिए एक ऐसे ही फोन के बारे में जानकारी लाये हैं जो आपके लिए एक अच्छा Option साबित हो सकता है. आपको बता दें कि Itel A70 को भारत में पेश कर दिया गया है. ये एक Budget स्मार्टफोन है, जिसमें कई महंगे फोन वाले Features मिलने वाले हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Itel A70

कई कलर विकल्पों में उपलब्ध है मोबाइल फोन

इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T603 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी Offer की गई है. यह नया स्मार्टफोन कई कलर विकल्पों में मौजूद है जिसमें इस  ब्लू, गोल्ड, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध है. फोन को ग्राहक 5 January से अमेजन की साइट और देशभर के ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते है. बैंक Offers के साथ इस फोन को 5,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे.

मिलती है बहुत सी स्पेसिफिकेशंस 

Itel A70 में मिलने वाले Specifications की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 nits ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) Display दिया गया है. इस फोन में ऐपल के डायनैमिक आईलैंड की जैसे डायनैमिक बार फीचर भी मिलता है. Itel A70 में 4GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T603 प्रोसेसर मिलता है. आप इसकी RAM को वर्चुअल तरीके से बढ़ाकर 12GB तक कर सकते है.

ItelOS 13 पर करता है काम 

वहीं, एडिशनल Memory Card से फोन की मेमोरी को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये Smartphone एंड्रॉयड 13 गो एडिशन बेस्ड ItelOS 13 पर काम करता है. Photography के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा Setup मिलता है. फोन में 13 MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है और यहां AI बैक्ड एक सेकेंडरी सेंसर भी मिलता है. Selfie के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा भी मिलता है.

इतनी रखी गई है कीमत 

इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की Battery मिलती है और इसकी थिकनेस 8.6mm है. Connectivity के लिए इसमें 4G, Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.0, GPS/GLONASS और USB Type-C का सपोर्ट मिलता है. इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. Itel A70 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये, 4GB + 128GB Varient की कीमत 6,799 रुपये और 4GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये Fix की गई है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे