PM इंटर्नशिप स्कीम से मिलेगा कंपनियों में काम और साथ में पैसा, चूके तो मलते रह जाएंगे हाथ
नई दिल्ली :- सोचिए..अगर आपको देश की टॉप-500 कंपनियों में काम सीखने का मौका मिले तो! केंद्र सरकार के बड़े-बड़े मंत्रालयों में शीर्ष अधिकारियों के नेतृत्व में काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में एक बार सोच कर देखिए। लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए आज आपके पास आखिरी मौका है। आज चूके तो फिर लंबा इंतजार करना होगा। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। इस इंटर्नशिप स्कीम का फायदा उठाकर आप अपने सुनहरे भविष्य को ऊंची उड़ान के लिए पंख लगा सकते हैं।अगर अभी तक भी आप इंतजार ही कर रहे हैं तो अब देर न करिए। केंद्र सरकार पहले ही इस योजना के लिए आखिरी तारीख 12 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च कर चुकी है। अब ऐसा नहीं होगा। पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत टॉप कंपनियों और मंत्रालयों में एक साल तक इंटर्नशिप करने का मौका तो मिलेगा ही। साथ ही हर महीने पैसा (Stipend) भी मिलेगा।

इनमें से कोई एक डिग्री या डिप्लोमा है तो बस बन जाएगा काम
अगर आपकी उम्र 21 से 24 साल के बीच है और आपके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से कम है, तो योजना का फायदा उठा सकते हैं। बस आपके पास 12वीं, ग्रजुऐशन, ITI या पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। हालांकि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए कुछ शर्तें हैं, जिसके बारे में नीचे दिए लिंक पर विस्तार से बताया गया है। आप उस पर क्लिक करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपको यह भी जानकारी मिल जाएगी कि सरकार की ओर से कब-कब और कितना पैसा आपको दिया जाएगा।
मोबाइल से कर लें आवेदन
अगर आप इस बात को लेकर कंन्फ्यूज हैं कि आवेदन कैसे करें? तो हम आपको बता दें कि सरकार ने हाल ही में युवाओं की मुश्किल आसान करने के लिए मोबाइल एप लॉन्च किया था। इस मोबाइल एप के जरिए आप आसानी से पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बस PM Internship Scheme Mobile App डाउनलोड करना है, उसके बाद रजिस्टर करने के बाद इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हो। मोबाइल से आवेदन करने का प्रोसेस भी वैसा ही है, जैसे पोर्टल के जरिए आवेदन करने का। आप चाहें तो प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पोर्टल पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।
किन कंपनियों में मिल सकता है मौका
देश की शीर्ष 500 कंपनियां प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रालय और विभाग में भी काम करने का मौका आपके पास होगा। आपके पास सैकड़ों कंपनियों में से चयन करने का मौका होगा। आप अपनी रुचि, योग्यता और प्रशिक्षण के हिसाब से कंपनियों को चुन सकते हैं। इसके बाद सरकार नामों को शॉर्ट लिस्ट करेगी और कंपनियों के पास भेज देगी। बाद में कंपनियां अपने हिसाब से युवाओं का चयन करेंगी।
सुनहरे भविष्य की नींव के लिए जरूरी कदम
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत देश की तमाम बड़ी कंपनियां आपको इंटर्नशिप करने का मौका दे रही हैं। 12 महीने के इस प्रोग्राम में अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो पैसा तो हर महीने आपको मिलेगा ही, साथ ही सर्टिफिकेट भी मिलेगा। यही नहीं अगर आपका काम कंपनियों को पंसद आता है तो भविष्य में आपके लिए अच्छी जॉब के भी रास्ते खुल सकते हैं। कंपनियां चाहें तो आपको कर्मचारी के तौर पर भी रख सकती हैं। इसलिए अब देर न करिए क्योंकि आज चूके तो फिर साल भर इंतजार करना होगा।