Sapna Choudhary News: सपना चौधरी ने की महिला आरक्षण विधेयक की सराहना, बोली थैंक यू मोदी जी
चंडीगढ़ :- केंद्र सरकार महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए समय- समय पर नई-नई Scheme लाती रहती है. इतना ही नहीं सरकार के द्वारा महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण भी दिया जा रहा है. जैसा कि आप जानते ही हैं कि हाल ही मे देश का नया संसद भवन बनकर तैयार हुआ है. संसद भवन में Tuesday को पहले दिन की कार्यवाही की गई. नए संसद भवन मे हुई पहली कार्यवाही मे महिलाओं के आरक्षण को लेकर विधेयक पेश किया गया.
जानी मानी हरियाणवी कलाकार ने भी की सराहना
इस महिला आरक्षण विधेयक के पेश होने से देश की महिलाएं इस विधेयक की सराहना कर रही है. इतना ही नही हरियाणा की जानी- मानी हरियाणवी कलाकार Sapna Choudhary नें भी इस विधेयक की सराहना की है. Sapna Choudhary का कहना है कि PM नरेंद्र मोदी द्वारा देश की महिलाओं के लिए उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय है. मैं मोदी जी को Thanku कहना चाहूंगी जो हमेशा महिलाओं की Support में खड़े रहते हैं. इसके बाद जब उनसे Election लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
विधेयक को लोकसभा राज्यसभा में किया जाएगा पेश
संसद भवन में विधेयक पेश होने के बाद अब Wednesday को विधेयक पर लोकसभा में चर्चा की जाएगी. जब विधेयक लोकसभा से पास हो जाएगा तब इसे Thursday को राज्यसभा में पेश किया जाएगा और फिर राज्यसभा में चर्चा की जाएगी. इसके बाद यदि राज्यसभा भी इसे पास कर देती है तो यह विधेयक लागू हो जाएगा. ऐसा नहीं है कि इससे पहले महिलाओं को आरक्षण प्राप्त नहीं था, क्योंकि बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर महिलाओं को पहले से ही आरक्षण की सुविधा दी जा रही है.
दिन प्रतिदिन बढ़ रहा महिलाओं का प्रतिनिधित्व
अगर शुरुआती लोकसभा चुनाव की बात करें तो वर्ष 1951 में लोकसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व केवल 5 प्रतिशत तक था जोकि वर्ष 2019 में बढ़कर 14% तक हो गया था. पिछले लोकसभा चुनाव में महिला वोटरों की कुल संख्या 43.2 करोड़ थी जबकि पुरुष वोटरों की संख्या 46.8 करोड़ थी. 17वीं लोकसभा में हुए चुनाव के दौरान देश की करीब 78 महिलाएं जीत हासिल करके संसद में पहुंची थी.