UPI New Rules : यूज़र्स पर होगा सीधा असर, जानें क्या-क्या होने वाला है बदलाव
नई दिल्ली :- अगर आप भी रोज़ाना UPI ऐप्स जैसे PhonePe, Google Pay या Paytm का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है। 1 अगस्त 2025 से UPI सिस्टम में कुछ नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिन्हें NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने जारी किया है। इन बदलावों का मकसद UPI को और ज्यादा तेज़, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाना है। दरअसल, हाल के महीनों में लगातार यह देखा गया कि लोग बार-बार बैलेंस चेक कर रहे हैं, ट्रांजेक्शन स्टेटस को बार-बार रिफ्रेश कर रहे हैं और इससे UPI सर्वर पर ज़बरदस्त लोड पड़ रहा है। इसी को कम करने के लिए ये नए नियम लाए जा रहे हैं।
क्या-क्या बदलाव होंगे? जानिए एक नज़र में
🔹 बैलेंस चेक की लिमिट तय:
अब आप एक दिन में किसी एक UPI ऐप से अधिकतम 50 बार ही अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।
🔹 लिंक्ड अकाउंट की जानकारी:
आपका मोबाइल नंबर किन बैंक खातों से जुड़ा है, इसकी जानकारी अब आप दिन में सिर्फ 25 बार ही देख सकेंगे।
🔹 ऑटो डेबिट के लिए तय समय:
अब ऑटोपे पेमेंट (जैसे Netflix सब्सक्रिप्शन या SIP) नॉन-पीक घंटों में ही प्रोसेस होंगे –
-
सुबह 10 बजे से पहले
-
दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे के बीच
-
रात 9:30 बजे के बाद
🔹 पेमेंट स्टेटस चेक की सीमा:
अगर कोई पेमेंट फंस गया है तो अब उसका स्टेटस आप एक बार में केवल तीन बार ही चेक कर सकेंगे, वो भी हर चेक के बीच कम से कम 90 सेकंड का गैप रखना ज़रूरी होगा।
30 जून से पहले लागू हो चुका एक जरूरी बदलाव
अब हर UPI ट्रांजेक्शन से पहले आपको रिसीवर का असली नाम दिखेगा — वो नाम जो बैंक में रजिस्टर्ड है। इससे फ्रॉड ट्रांजेक्शन के मामलों में काफी कमी आने की उम्मीद है।
चार्जबैक नियम भी हुए सख्त
NPCI पहले ही यह तय कर चुका है कि कोई यूज़र अब अधिकतम 30 दिनों में 10 बार और एक ही व्यक्ति या संस्था के खिलाफ सिर्फ 5 बार चार्जबैक का दावा कर सकता है।
क्यों लाए गए ये नियम?
हर महीने UPI पर लगभग 16 अरब ट्रांजेक्शन होते हैं। अप्रैल और मई में सर्वर बार-बार डाउन होने की शिकायतें मिलीं। वजह थी – यूज़र्स का बार-बार बैलेंस चेक करना, एक ही ट्रांजेक्शन को कई बार रिफ्रेश करना। NPCI का मानना है कि ये छोटी-छोटी हरकतें UPI सिस्टम पर भारी बोझ डालती हैं।
अब नए नियम इन अनावश्यक कॉल्स को कम करेंगे जिससे UPI सर्वर बेहतर तरीके से काम करेगा। नतीजा ये होगा कि आपको फास्ट और स्मूथ पेमेंट एक्सपीरियंस मिलेगा।