Haryana News
हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, इस दिन हजारों पदों के लिए लगने जा रहा है रोजगार मेला
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करवाने के उद्देश्य से समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में जिला रोजगार कार्यालय, सिरसा में आठ अप्रैल को सुबह 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में एसआईएस सिक्योरिटी सिरहिंद पंजाब, पुखराज हेल्थ केयर फतेहाबाद, रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंश सिरसा, अमन जैन ऑयल फैक्ट्री सिरसा, स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली सिरसा, दिल्ली स्किन हॉस्पिटल, सिरसा हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, उनकी फोटो प्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, रिज्यूम व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं।