Haryana News

Haryana News: हरियाणा के रेलयात्रियों के लिए बुरी खबर, अगले 10 दिन तक दिल्ली से नहीं आएगी कोई ट्रेन

फरीदाबाद | हरियाणा के पलवल और फरीदाबाद से दिल्ली के लिए सफर करने वाले रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. रेलवे विभाग ने पांच शटल ट्रेनों को 10 दिन के लिए रद्द कर दिया है. बता दें कि दिल्ली डिवीजन के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

train rail

 

प्रभावित रहेगी ट्रेनें

3 शटल ट्रेनें अपने गंतव्य स्थान तक सफर नहीं करेगी. अर्थात इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर संचालित किया जाएगा. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों का संचालन 7 जनवरी से 16 जनवरी 2025 तक प्रभावित रहेगा.

3 एक्सप्रेस ट्रेनें भी रहेगी प्रभावित

दूसरी ओर झांसी मंडल के संदलपुर आंतरी रेलवे स्टेशन के बीच मरम्मत कार्य चलने की वजह से फरीदाबाद सेक्शन से होकर आवागमन करने वाली 3 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन 22 दिसंबर तक प्रभावित रहेगा.

प्रभावित ट्रेनों की सूची

रेल अधीक्षक डीएस भंडारी ने बताया कि शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइनों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. यह कार्य 26 दिसंबर से शुरू होकर अगले साल 16 जनवरी तक चलेगा. ऐसे में सभी ट्रेनों का संचालन संभव नहीं होगा, जिस वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि शकूरबस्ती से चलकर पलवल जाने वाली ट्रेन नंबर 04408 शटल, 04410 शकूरबस्ती- पलवल शटल, 04445 पलवल- शकूरबस्ती शटल, 04915 बल्लभगढ़- शकूरबस्ती और 04421 पलवल- शकूरबस्ती शटल 7 से 16 जनवरी तक नई दिल्ली के आगे कैंसिल रहेगी. जबकि ट्रेन नंबर 04437, पलवल- शकूरबस्ती शटल 120 मिनट तक ठहराव कर संचालित की जाएगी.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button