Haryana News Live: हरियाणा में रबी फसलों के लिए खुला ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल, इस तारीख तक मंडियों में बेच सकेंगे फसल
चंडीगढ़ :- यदि आप भी किसान है तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि Haryana सरकार की तरफ से रबी की फसलों के रजिस्ट्रेशन के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को ओपन कर दिया गया है. यदि आप भी इस पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं, तो आपके पास परिवार पहचान पत्र या आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए. आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसके बाद आप काफी आसानी से फसलों का पंजीकरण कर पाएंगे.
सभी किसानों के लिए अनिवार्य है पंजीकरण
वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाना अनिवार्य है. यदि किसी भी किसान के पास परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़ा हुआ पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है या वह काम नहीं कर रहा, तो वह नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर मोबाइल नंबर दर्ज करवा सकते हैं. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए ही मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य होता है.
19 मंडियो और खरीद केंद्रों में मक्का की खरीद जारी
वही 11 जिलों की 19 मंडियो और खरीद केंद्रों पर भी हैफेड की तरफ से मक्का की खरीद शुरू कर दी गई है. जिन किसानों की तरफ से अभी तक भी अपनी फसलों को मंडियो में नहीं लाया गया है वे 15 नवंबर तक अपनी फसलों को मंडी में ला सकते हैं. हैफेड की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद के लिए कैथल, करनाल, पिहोवा, पानीपत,पंचकूला, जगाधरी, बरवाला, सिरसा आदि स्थान पर खरीद केंद्र बनाए गए हैं.