चंडीगढ़

Haryana News: हरियाणा में चिकनगुनिया के 43 और डेंगू के साथ 772 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, सरकारी अस्पतालों में 853 बेड किये गए रिजर्व

चंडीगढ़ :- प्रदेश में इन दिनों डेंगू के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अस्पतालों में प्रतिदिन डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में फीवर कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे. इसके अलावा प्रत्येक गांव और शहरों में फाेगिंग मशीन ली जाएगी ताकि गांव और शहरों में डेंगू के वाहक को समाप्त किया जा सके. डेंगू के अलावा प्रदेश में मलेरिया और चिकनगुनिया के भी कई मामले सामने आ चुके हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

hospital

मलेरिया और चिकनगुनिया के भी कई मामले आ चुके सामने

Wednesday को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने विकास एवं पंचायत विभाग तथा शहरी स्थानीय विभाग सहित अन्य विभागो के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की. इस बैठक में अनिल विज ने कहा कि मच्छरों के लारवा को समाप्त करने के लिए जहां- जहां पानी खड़ा हो वहा- वहां पर कीटनाशक का छिड़काव किया जाए. पंचायत एवं विकास विभाग के अधिकारी अनिल मलिक ने बताया कि राज्य की प्रत्येक पंचायत में एक- एक बार फॉगिंग की जा चुकी है और अगला राउंड भी जल्द शुरू किया जाएगा.

प्रदेश में लिए जा चुके 23,128 सैंपल 

अनिल विज ने बताया कि अब तक राज्य में मलेरिया के 35, चिकनगुनिया के 43 और डेंगू के 772 मामले सामने आए हैं. सरकारी अस्पतालों में अब तक 23,128 डेंगू के सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 630 पॉजिटिव आए हैं. इसके अलावा Private अस्पतालों में 4578 डेंगू के सैंपल में से 142 Positive आए है. उन्होंने बताया की सभी सरकारी अस्पतालों, CHC, PHC में भी डेंगू के सैंपल लिए जा रहे हैं. वही सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की सुविधा करनाल, पंचकूला, रोहतक, सोनीपत, फरीदाबाद, हिसार, गुरुग्राम में उपलब्ध है.

डेंगू टेस्ट के लिए ₹600 Fees निर्धारित

डेंगू टेस्ट के लिए 600 रूपये निर्धारित किए गए हैं. सरकारी अस्पताल में 853 Bed डेंगू के मरीजों के लिए रिजर्व किए जा चुके है. प्रदेश में कुल 43 व्हीकल माउंटेड फॉगिंग और 5606 हैंड ऑपरेटेड मशीन है. वही प्रदेश में डेंगू के लारवा को खत्म करने के लिए 560 डोमेस्टिक ब्रीडिंग तैनात किया गया है. अनिल विज ने कहा कि जिनके घरों में लारवा पाया जाता है उन्हें नोटिस और चालान जारी किए जाएं, अब तक 65,711 नोटिस जारी किए जा चुके हैं.

Author Shweta Devi

मेरा नाम श्वेता है. मैं हरियाणा के भिवानी जिले की निवासी हूं. मैंने D.Ed और स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है. वर्तमान में मै Khabri Express पर बतौर लेखक के रूप में कार्य कर रही हूं. मै सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीम, एजुकेशन और लाइफ स्टाइल से जुड़े विभिन्न कंटेंट जितनी जल्द हो सके पाठको तक पहुंचाने की कोशिश करती हूँ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button