योजना

इस स्कीम मे पत्‍नी के साथ खोले अकाउंट, घर बैठे हर साल कमाएंगे ₹1,11,000

नई दिल्ली :- निवेश करते समय हर कोई ज्‍यादा से ज्‍यादा मुनाफा कमाने के बारे में सोचता है. कुछ स्‍कीम्‍स ऐसी हैं, जहां आप अकेले इतना मुनाफा नहीं कमा सकते, जितना पत्‍नी की मदद से कमा सकते हैं. पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office Monthly Income Scheme) भी ऐसी ही एक स्‍कीम है. इस स्‍कीम के जरिए आप हर महीने फिक्‍स इनकम प्राप्‍त कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इसमें अपनी पत्‍नी के साथ मिलकर निवेश करते हैं तो आपको ज्‍यादा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है, साथ ही आप की निवेश की गई रकम भी एकदम सुरक्षित रहती है. इस स्‍कीम के जरिए पति-पत्‍नी हर साल ₹1,11,000 रुपए तक कमा सकते हैं. समझिए कैसे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

paise rupay

पत्‍नी के साथ ऐसे होती है ज्‍यादा कमाई

POMIS एक डिपॉजिट स्‍कीम है, जिसमें हर महीने ब्‍याज के जरिए कमाई होती है. इस स्‍कीम में सिंगल और ज्‍वाइंट दोनों तरह से अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. सिंगल अकाउंट में डिपॉजिट लिमिट कम है, जबकि ज्‍वाइंट अकाउंट में ज्‍यादा. जमा रकम पर ब्‍याज से कमाई होती है और 5 साल बाद जमा की गई रकम वापस लौटा दी जाती है. ऐसे में आपका डिपॉजिट भी एकदम सुरक्षित रहता है. अगर पति-पत्‍नी मिलकर इस स्‍कीम में निवेश करते हैं तो ज्‍वाइंट अकाउंट में ज्‍यादा निवेश कर सकते हैं और उस रकम पर ज्‍यादा कमाई कर सकते हैं.

ज्‍वाइंट अकाउंट में कितना कर सकते हैं डिपॉजिट

इस स्‍कीम में सिंगल अकाउंट में 9 लाख और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्‍कीम पर 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. बता दें कि ज्‍वाइंट अकाउंट आप पत्‍नी के अलावा भाई या परिवार के किसी सदस्‍य के साथ मिलकर ओपन करवा सकते हैं. चूंकि पति-पत्‍नी की संयुक्‍त कमाई एक ही परिवार का हिस्‍सा होती है, इसलिए ज्‍यादा फायदा लेने के लिए पत्‍नी के साथ अकाउंट ओपन करने की सलाह दी गई है.

ऐसे होगी 1,11,000 रुपए सालाना की कमाई

मौजूदा समय में पोस्‍ट ऑफिस मंथली सेविंग्‍स स्‍कीम में 7.4 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. अगर आप इसमें अपनी पत्‍नी के साथ मिलकर 15 लाख रुपए डिपॉजिट करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी ब्‍याज के हिसाब से हर महीने 9,250 रुपए की इनकम होगी. 9,250 x 12 = 1,11,000 रुपए. इस तरह आप हर साल 1,11,000 रुपए कमा सकते हैं और 5 साल में 5,55,000 रुपए की घर बैठे कमाई कर सकते हैं.

सिंगल अकाउंट में कितना कमाएंगे?

अगर आप इस अकाउंट को सिंगल ओपन करवाते हैं तो ज्‍यादा से ज्‍यादा 9 लाख रुपए डिपॉजिट कर सकते हैं. ऐसे में आपको हर महीने 5,550 रुपए ब्‍याज मिलेगा. इस तरह एक साल में 66,600 रुपए ब्‍याज के तौर पर ले सकते हैं. 66,600x 5 = 3,33,000 रुपए, इस तरह सिंगल अकाउंट के जरिए 5 सालों में ब्‍याज के जरिए कुल 3,33,000 रुपए कमा सकते हैं.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे