बड़े लोग पैसा कमाने के पैसे डबल करने के लिए प्रयोग करते हैं यह छुपी हुई ट्रिक, आप भी अपना सकते हैं फार्मूला
नई दिल्ली :- म्यूचुअल फंड्स में SIP का क्रेज जबरदस्त है. फरवरी 2025 में SIP निवेश 26,000 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेश लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देता है. SIP हर महीने, हफ्ते या डेली की जा सकती है. लंबी अवधि की SIP में निवेशकों को कंपाउंडिंग (Compounding) का फायदा मिलता है. इसमें एक सुविधा Top-Up SIP की है. यानी, मंथली SIP के साथ उसमें हर साल एक निश्चित रकम जोड़ते हैं, तो इससे आपका कॉपर्स डबल हो सकता है. तो अगर आप भी अपने पैसे को डबल करना चाहते हैं तो SIP का ये सीक्रेट फॉर्मूला आपको अपनाना चाहिए.
कैसे काम करता है TOP-UP SIP?
TOP-UP SIP को ऐसे समझ सकते हैं कि आपने 10,000 रुपए मंथली SIP का ऑप्शन चुना है. वैसे, हर साल जैसे जैसे आपकी सैलरी बढ़ रही हो, उस अनुपात में आप SIP में भी हर साल कुछ रकम TOP-UP करा सकते हैं. इसे कैलकुलेशन से समझते हैं.
ऐसे समझें SIP कैलकुलेशन
SIP | मंथली SIP (₹) | अवधि (साल) | अनुमानित रिटर्न (%) | कुल निवेश (₹) | 20 साल बाद SIP की वैल्यू (₹) | अनुमानित प्रॉफिट (₹) |
---|---|---|---|---|---|---|
Regular SIP | 10,000 | 20 | 12% | 24 लाख | 99.91 lakh (1 करोड़) | 75.91 लाख |
Top-Up SIP | 10,000 (10% annual top-up) | 20 | 12% | 68.73 लाख | 1.99 करोड़ (2 करोड़) | 1.30 करोड़ |
SIP TOP-UP: जल्दी पूरे होंगे गोल्स
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, रेगुलर SIP के साथ-साथ TOP-UP SIP का फॉर्मूला आपको जबरदस्त फायदा दिला सकता है. दरअसल, TOP-UP SIP एक ऐसी सुविधा है, जिसमें आप अपनी रेगुलर SIP में हर साल कुछ न कुछ रकम और जोड़ सकते हैं. जैसे कि, हर साल जैसे जैसे आपकी सैलरी बढ़ रही हो, उस अनुपात में आप SIP में भी हर साल कुछ रकम TOP-UP करते हैं. TOP-UP SIP के जरिए आप अपने निवेश के लक्ष्य को जल्दी और आसानी से पूरा कर सकते हैं.