किसान के खाते मे एक दम आए 287 करोड़, फिर इस छोटी सी गलती से पहुचा यमराज के पास
किसी भी इंसान के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात यही होती है कि उसे बिना मेहनत के लाखों-करोड़ों रुपये मिल जाएं. लोग जितनी दौलत कमाने के लिए पूरी-पूरी ज़िंदगी मेहनत करते हैं, वो दौलत बिना मेहनत के एक झटके में हासिल करना अपने आपमें खुशी की बात है. वो बात अलग है कि ये खुशी बर्दाश्त करने का नसीब कुछ ही लोगों का होता है, हर किसी का नहीं.
कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना सभी का ख्वाब होता है. जब भी इंसान के पास ढेर सारे पैसे आते हैं, वो अपने लिए ज़रूरी काम करता है. फिर वो अपने शौक पूरे करने में जुट जाता है. जिन लोगों की किस्मत खराब होती है, उनके साथ कुछ ऐसा होता है, जैसा एक ब्राज़ील के रहने वाले शख्स के साथ. इसके साथ जो हुआ, उसे ही नसीब पलटना कहा जाता है.
रातोंरात किसान बन गया करोड़पति
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एंटोनियो लोप्स सिंक्वीरा नाम का किसान ब्राज़ील का रहने वाला है. वैसे तो एंटोनियो पशुपालन का काम करते थे और वो किसान थे. चार बच्चों के पिता एंटोनियो ने देश की सबसे बड़ी लॉटरी मेगा सेना में £26.5 मिलियन का जैकपॉट जीता. नवंबर में उन्हें ये खुशखबरी मिली कि उन्होंने 2,87,11,26,600 रुपये जीत लिए हैं, जो उनके लिए वाकई बहुत बड़ी रकम थी. वो इन पैसों से अपने परिवार के लिए घर खरीदना चाहते थे और बाकी के पैसों से क्या करना है, एंटोनियो ये सोच रहे थे. इसी बीच उनके दिमाग में एक ऐसा ख्याल आया, जिसने पूरा सीन ही बदल दिया.
खुद चलकर पहुंचा यमराज के पास
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटोनियो ने इन सबसे पहले अपने दांतों का इलाज कराने के लिए सोचा. वे अपनी डेंटल सर्जरी के लिए क्लीनिक पहुंचे और आगे जो हुआ, उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. अपने ऑपरेशन के बीच में ही एंटोनियो की मौत हो गई. जब तक पुलिस वहां पहुंची, तब तक उन्हें कार्डिएक अरेस्ट से मरे हुए आधा घंटा हो चुका था. 73 साल के एंटोनियो की इसस तरह हुई मौत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनके शक के घेरे में वो क्लीनिक भी है, जहां एंटोनियो डेंटल इम्प्लांट करा रहे थे.