Sapna Choudhary New Dance Video: लाल सूट में Sapna Choudhary का 5 साल पुराना वीडियो वायरल, लोगों को पसंद आ रहे सपना के लटके झटके
मनोरंजन डेस्क :- हरियाणा की देसी क्वीन मानी जाने वाले Sapna Choudhary अपने डांस और अदाओं से सबके दिलों की धड़कनें तेज कर देती हैं. सपना जब Stage पर डांस करती है तो दर्शक भी उनके साथ झूमने को मजबूर हो जाते हैं. अपने धाकड़ डांस और नशीली अदाओं से सपना Fans को अपना दीवाना बना लेती है. Sapna Choudhary किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है.
हर आयु वर्ग के लोग हैं डांस के दीवाने
हरियाणा और आसपास के राज्यों में सपना के बहुत सारे चाहने वाले हैं. आए दिन सपना के बड़े-बड़े स्टेज शो होते रहते हैं. लाखों की संख्या में लोग इसे देखने के लिए पहुंचते हैं. हर आयु वर्ग के लोग बूढ़े, बच्चे और जवान सभी सपना के डांस के दीवाने हैं. सपना के डांस देखने वालों में न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी शामिल है. सपना सोशल मीडिया पर भी काफी Active रहती है. आए दिन वह सोशल मीडिया पर अपने नए-नए डांसिंग वीडियो डालती रहती है. उनके डांस वीडियो Internet पर आते ही आग की तरह फैल जाते हैं. कुछ ही वक्त में वह Trend करने लग जाते हैं. सपना चौधरी बिग बॉस (Bigg Boss) का भी हिस्सा ले चुकी है जिसके बाद उन्हें एक नई पहचान मिली.
सपना का यह डांस वीडियो हो रहा है ट्रेंड
सपना चौधरी बड़े-बड़े डांस शो करती है जिसके लिए वह लाखों रुपए फीस लेती है. इन दिनों सपना का एक नया डांस वीडियो Trend हो रहा है. यह डांस वीडियो 5 साल पुराना है. इस Video में डांसर Hariyanvi Song चांद सी सुथरी पर थिरक रही है. लाल सूट और हरे दुपट्टे में यह अदाकारा कतई जहर लग रही है. इस वीडियो पर बड़ी संख्या में Views आ चुके है. अपने धमाकेदार Dance और Looks से दर्शकों की नजरें अपनी ओर खींच रही है. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.
सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग
बता दें कि हरियाणा की डांसर Queen की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, उनका हर एक गाना लोगों की जुबान पर छाया रहता है. सपना का हर अंदाज लोगों के मन को भाता है. उसी तरह लोगों को सपना का ये Video भी पसंद आ रहा है. सपना सोशल मीडिया पर काफी Active रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.