Bhiwani News: भिवानीवासियो लिए बुरी खबर, 34 साल बाद रोहतक में शिफ्ट हुआ रेलवे मेल सर्विस कार्यालय
भिवानी :- पिछले करीब 34 वर्षों से रेलवे मेल सर्विस (RMS) का कार्य हरियाणा के भिवानी जिले में ही किया जा रहा था, परंतु अब इस पूरे 34 वर्षों के बाद रोहतक कार्यालय में Shift किया गया है. रेलवे मेल सर्विस को रोहतक में शिफ्ट किए जाने का मुख्य कारण यह यहां विभाग के नोमर्स के अनुसार डाक छंटनी का कार्य नहीं हो पाना था. इसलिए डाक सर्विस के कार्य में तेजी लाने के लिए इसे रोहतक शिफ्ट किया गया है.
रेलवे मेल सर्विस को किया गया रोहतक शिफ्ट
RMS के रोहतक शिफ्ट होने से जो डाक दिल्ली से भिवानी पहुंचने में 3 दिन का समय लेती थी, अब वह मात्र एक दिन में ही पहुंच जाएगी. डाक विभाग का रेलवे मेल सर्विस कार्यालय 1989 मे भिवानी के विजयनगर कॉलोनी में खोला गया था, परंतु वर्ष 2023 में अब इसे रोहतक कार्यालय में Shift कर दिया गया है. इसके साथ ही कार्यालय में कार्य कर रहे 15 कर्मचारियों का भी Transfer रोहतक में कर दिया गया है. भिवानी के रेलवे मेल सर्विस कार्यालय में प्रतिदिन 1200 से 1500 डाक छंटनी ही की जाती थी.
रोहतक डाक कार्यालय खुला रहेगा रात को भी
भिवानी में संचालित रेलवे मेल सर्विस कार्यालयों में केवल 1200 से 1500 डाक छंटनी की जाती थी बाकी को आसपास स्थित डाकघरो में भेज दिया जाता था. भिवानी और उसके आसपास के कार्यालय केवल दिन के समय ही चलते है परंतु रोहतक कार्यालय रात के समय 11 घंटो तक खुले रहेंगे. भिवानी से भेजी गई डाक रोहतक डाकघर मे शाम तक पहुंच जाएगी और रात भर उसकी छंटनी कर सुबह संबंधित डाकघर को भेज दी जाएगी.
कर्मचारी करेंगे 11 घंटे काम और 36 घंटे आराम
इसी तरह दिल्ली से डाक पहले रोहतक भेजी जाती थी. रोहतक मे डाक की छंटनी कर फिर उसे भिवानी भेजा जाता था, जिसमें करीब एक दिन का समय लग जाता था. परंतु अब समय को बचाते हुए डाक केवल दूसरे दिन ही संबंधित पत्ते पर डिलीवर कर दी जाएगी. दिल्ली रेलवे डाक सेवा के अधीक्षक कृष्ण राणा ने जानकारी देते हुए कहा कि भिवानी के RMS कार्यालय को रोहतक शिफ्ट कर दिया गया है. अब डाक को तीन- चार दिनों की बजाय एक दिन में ही डिलीवर कर पाना संभव होगा. डाक कर्मचारी रात को 11 घंटे काम और 36 घंटे आराम करेंगे.