फतेहाबाद न्यूज़

Fatehabad News: अब फतेहाबाद से पंजाब का सफर होगा सुहावना, 149 करोड़ रुपये में चौड़ा होगा NH-148B

टोहाना, Fatehabad News :- हरियाणा के Fatehabad में पंजाब को जोड़ने वाले नेशनल Highway एनएच-148बी कों और चौड़ा बनाया जा रहा है. इस पर 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी. हरियाणा के पंचायती राज और विकास मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने इस निमार्ण कार्य की शुरुआत की है. इस दौरान मंत्री ने स्वयं JCB का स्टेयरिंग अपने हाथों में लिया और भूमिपूजन भी किया. मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि 149 करोड़ की लागत से बनने वाले एनएच-148बी हाइवे के निर्माण कार्य का भूमि पूजन हो चुका है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

road highway

टोहाना-कुलां- रतिया रोड़ पर खर्च होंगे 80 करोड रुपए 

NH-148 B को सात मीटर से दस मीटर चौड़ा किया जाएगा. सुरेवाला चौक से टोहाना शहर के बीच से गुजरकर पंजाब Border तक जाने वाले इस सडक़ मार्ग में शहर के बीच में Divider बनाकर इसे और भी खूबसूरत किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टोहाना-कुलां- रतिया रोड़ पर 80 करोड़ खर्च होंगे और इसे चौड़ा किया जाएगा. जमालपुर में Railway Line पर 36 करोड़ की लागत से Flyover का निर्माण किया जाएगा.

30 साल पुरानी मांग पर भी शुरू होगा निर्माण कार्य 

इसके अतिरिक्त विकास एवं पंचायत मंत्री ने गांव डांगरा, ललोदा, ढाणी भोजराज में भी विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया. पंचायत मंत्री ने बताया कि टोहाना की 30 साल पुरानी मांग 100 बेड का अस्पताल, आधुनिक Bus stand के निर्माण का काम भी शुरू हो चुका है. साथ ही रसूलपुर में बनने वाले Medical College के निर्माण कार्य का शुभारंभ होगा. 38 करोड़ रुपये की लागत से जाखल में नहरी पानी Supply का Project शुरू किया जाएगा.

प्रदान की जा रही है अन्य मूलभूत सुविधाएं

मंत्री ने कहा कि सरकार ने ग्राम पंचायतों को 1100 करोड़ रुपये की Grant जारी की थी और अब 1500 करोड़ रुपये की ग्रांट विकास कार्यों के लिए जारी हुई है. गांवों में जिम, Library, महिला संस्कृति केंद्र, कम्युनिटी सेंटर, स्ट्रीट लाइट, CCTV कैमरा, कूड़ा प्रबंधन, ग्रे वाटर Management और अन्य मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button