Haryana News

हरियाणा को मिली एक और बड़ी सौगात, इस नए फोरलेन हाईवे बनने को मिली हरी झंडी

चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार सड़क परिवहन को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। इसी कड़ी में सरकार ने डबवाली (सिरसा) से पानीपत तक करीब 300 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाईवे बनाने का फैसला लिया है। इस हाईवे के निर्माण से यातायात सुगम होगा और वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी। साथ ही, चालकों को भी इस हाईवे का बड़ा लाभ मिलेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

road

 

किसानों को मिलेगा उचित मुआवजा

इस परियोजना के लिए जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित (Land Acquisition for Highway) की जाएगी, उन्हें सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाएगा। इससे न केवल सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार होगा, बल्कि किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा।

प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार की मंजूरी

केंद्र सरकार (Central Government) ने भी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस हाईवे के लिए केंद्र सरकार ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के 80 लाख रुपये (80 Lakh DPR Approval) की परमिशन दी है। यह हाईवे हरियाणा के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों को जोड़ने का काम करेगा और 7 नेशनल हाईवे (7 National Highways Connectivity) को कनेक्ट करेगा। इस परियोजना से राज्य के व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, हाईवे बनने के बाद भारी वाहनों का दबाव भी कम रहेगा। यह हरियाणा के 14 प्रमुख कस्बों (14 Major Towns of Haryana) को जोड़ने का काम करेगा।

 

किन इलाकों से गुजरेगा हाईवे?

इस फोरलेन हाईवे के बनने के बाद पानीपत के उद्योगपतियों (Industrialists of Panipat) को सिरसा से कपास लाने में सुविधा होगी। यह हाईवे गांव सिवाह से शुरू होकर सुताना, थर्मल, ऊंटला, नारा, असंध, नगुरां, उचाना, लीतानी, उकलाना, सनियाणा, भूना, रतिया, हांसपुर, सरदुलगढ़, रोडी, कालावाली से डबवाली (Siwah, Sutana, Thermal, Untla, Nara, Assandh, Naguran, Uchana, Litani, Uklana, Saniyana, Bhuna, Ratia, Hanspur, Sardulgarh, Rohri, Kalawali to Dabwali) तक विकसित होगा। फतेहाबाद जिले में यह हाईवे पंजाब बॉर्डर (Punjab Border to Fatehabad) से शुरू होकर रतिया, भूना और सनियाणा (Ratia, Bhuna, Saniyana) तक पहुंचेगा। इसके अलावा यह हाईवे डबवाली, कालावाली, रोडी, सरदुलगढ़, हांसपुर, रतिया, भूना, सनियाणा, उकलाना, लीतानी, उचाना, नगुरां और असंध (Dabwali, Kalawali, Rohri, Sardulgarh, Hanspur, Ratia, Bhuna, Saniyana, Uklana, Litani, Uchana, Naguran, Assandh) से सफीदों और पानीपत होते हुए गुजरेगा।

क्या होगा इस हाईवे से फायदा?

प्रदेश में यातायात होगा आसान व्यापार और औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा किसानों को मिलेगा मुआवजा और बेहतर सड़क सुविधाएं

भारी वाहनों के दबाव में होगी कमी

हरियाणा के 14 प्रमुख कस्बों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

हरियाणा सरकार का यह फोरलेन हाईवे प्रोजेक्ट (Haryana Four-Lane Highway Project 2025) राज्य के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। इससे हरियाणा के कई जिलों को व्यापार और परिवहन के लिहाज से नया आयाम मिलेगा। इस हाईवे से जुड़े इलाकों में जमीन की कीमतों (Land Price Hike in Haryana) में भी जबरदस्त उछाल आने की संभावना है।

Rajat Sisodia

हेलो मेरा नाम रजत सिसौदिया है. मैं Khabri Express वेबसाइट के अकाउंट डिपार्टमेंट में मार्च 2022 से काम कर रहा हूँ. मेरा कार्य अकाउंट डिपार्टमेंट के सभी कार्यो की देख रेख करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे